राजधानी दिल्ली के की इलाकों में जल संकट गहरा गया है. दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि, वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला जल शोधन संयत्रों में पानी कि किल्लत हो सकती है. क्योंकि इन इलाकों में जल स्तर की कमी देखी गई है. वही, यमुना का पानी लगभग सूख गया है जिससे कई इलाकों में पीने के पानी की दिक्कतें आ रही हैं. दिल्ली जल बोर्ड (DGB) के एक अधिकारी ने कहा कि इन संयंत्रों से पानी की आपूर्ति 40 प्रतिशत तक कम हो गई है.

यह भी पढ़ेंः Sun Sets in Antarctica: अब 6 महीने अंधेरे में रहेगा अंटार्कटिका, जानें वजह?

बताया गया कि, वजीराबाद तालाब में जल स्तर 669.40 फीट तक गिर गया है, इस वजह से वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला जल संयंत्रों की क्षमता 60-70 प्रतिशत तक गिर गई है. वजीराबाद तालाब का जलस्तर शनिवार (14 मई) को सामान्य स्तर 674.50 फुट के मुकाबले 670.40 फुट रहा था.

आपको बता दें, पिछले साल 11 जुलाई 2021 को तालाब का जल स्तर 667 फीट तक गिर गया था, जिसके बाद डीजेबी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और हरियाणा को यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश देने की मांग की थी.

यह भी पढ़ेंः चार धाम यात्रा में उमड़ रही भक्तों की भीड़, पंजीकरण और यात्रा कार्ड अनिवार्य

वहीं, हाल में डीजेबी ने इस संबंध में तीन बार हरियाणा सिंचाई विभाग को 12 मई, 3 मई और 30 अप्रैल को पत्र लिखा है.

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा, वजीराबाद वाटर वर्क्स में यमुना के तालाब का स्तर सामान्य स्तर से कम होने और यमुना नदी में हरियाणा द्वारा पानी रिलीज में कमी के कारण वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला में जल उपचार संयंत्रों से पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है. 17 मई की सुबह से और तालाब का स्तर सामान्य होने तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. जल बोर्ड ने सलाह दी है कि पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में स्टोर कर लें. हालांकि, जरूरत पड़ने पर टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः हवाई ईंधन की कीमत में फिर 5% की बढ़ोतरी, अब हवाई सफर करना होगा महंगा

रिपोर्ट के मुताबकि, दिल्ली के सिविल लाइन, करोल बाग, पहाड़गंज, ओल्ड राजेंद्र नगर, न्यू राजेंद्र नगर, पटेल नगर, हिंदू राव अस्पताल, शक्ति नगर, कमला नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, माडल टाउन, रामलीला ग्राउंड, मूलचंद, गोविंदपुर, तुगलकाबाद, अंबेडकर नगर, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, पंजाबी बाग व दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में जलसंकट रह सकता है.

गौरतलब है कि, दिल्ली को लगभग 1,200 MGD पानी की आवश्यकता होती है, जबकि DJB लगभग 950 MGD की आपूर्ति करता है. सरकार ने जून 2023 तक जलापूर्ति को बढ़ाकर 1,180 एमजीडी करने का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ेंः Health Tips: गर्मियों में अगर हो रहा है फूड पॉइजनिंग तो बरतें ये सावधानियां