Char Dham Yatra 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ रही है. यात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रत्येक साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु (Devotees) चार धाम यात्रा लिए देश के कोने-कोने से यहां आते है. यात्रा में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर शनिवार को ऋषिकेश, मसूरी और देहरादून में जांच चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है. साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चार धाम यात्रा के लिए केवल पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी जाए.

यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra में बंद हो गया VIP दर्शन, सरकार ने किया ऐलान

एनडीटीवी इंडिया के लेख के अनुसार, देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा, ” यह इसलिए सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि क्योकि मंदिरों में भक्तों की संख्या निर्धारित संख्या से अधिक नहीं होने पाए.’’

उन्होंने आगे कहा, “भक्तों को जांच चौकियों पर रोका जाएगा और उन्हें यात्रा कार्ड और अनिवार्य पंजीकरण दिखाए बिना आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, “यात्रा कार्ड में मंदिर जाने की तिथि और समय का स्पष्ट उल्लेख होगा.” देहरादून के जिलाधिकारी ने कहा, “सूचना नहीं मिलने की वजह से जो भक्त बिना पंजीकरण कराए आ गए हैं. उनके पंजीकरण की सुविधा की जा रही है.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, न करें ये गलतियां

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने बद्रीनाथ में रोजाना 15000, केदारनाथ में 12000, गंगोत्री में 7000 और यमुनोत्री में 4000 श्रद्धालुओं को ही प्रतिदिन दर्शन करने की अनुमति दी है. लेकिन देखा ये गया कि लोग अधिक मात्रा में यहां पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से कई लोगों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है.आपकी जानकारी के लिए बता दें बाबा केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट पहले ही खुल गए थे. 6 मई 2022 को बाबा केदारनाथ के जबकि 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने बदल डाला टिकट बुकिंग का नियम, जान लें नहीं तो होगी समस्या

जानिए कैसे कराएं चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

अगर आप चार धाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं. तो आपको बता दें कि आप उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा संचालित पोर्टल https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सभी लोगों के ठहरने की व्यवस्था, खानपान और पार्किंग की पूरी व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं को आगमन से पहले राज्य के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: चार धाम यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़, CM धामी ने लोगों से की खास अपील