बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने पहले दौर के मतदान में सबसे अधिक वोट प्राप्त किए. उन्होंने दो उम्मीदवारों का सफाया भी कर डाला.

यह भी पढ़ेंः Mukesh Ambani का नाम दोबारा अमीरों की टॉप 10 लिस्ट में, अडानी किस पायदान पर

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 88 वोट प्राप्त किए. इनके अलावा कनिष्ठ व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट को 67 वोट और विदेश सचिव लिज ट्रस को 50 वोट ही मिल सके. इनके अलावा विधायक केमी बडेनोच को 40 वोट, टॉम तुंगेदहट को 37 और सूएला ब्रेवरमैन को 32 वोट प्राप्त हुए.

यह भी पढ़ेंः दो बैंकों के निजीकरण की तैयारी में है सरकार, आपका भी अकाउंट है तो जान लें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलिमिनेशन राउंड में जिस उम्मीदवार को 30 से कम वोट मिलते हैं उसका एलिमिनेशन हो जाता है. यानी कि वो उम्मीदवार प्रधानमंत्री बनने की रेस से बाहर हो जाता है. ब्रिटेन के अलिखित संविधान के अनुसार, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के लिए केवल वे ही उम्मीदवार दूसरे दौर में जा सकेंगे जिनके पास कम से कम 30 सांसदों का समर्थन होगा. इस वोटिंग से पहले सभी उम्मीदवारों ने 12-12 मिनट के भाषण में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों के सामने अपनी उम्मीदवारी की जोरदार पैरवी की थी.

यह भी पढ़ेंः बूस्टर डोज को कब, कहां और कैसे लगवा सकते हैं? जानिए अपने हर सवाल का जवाब

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए पहले राउंड के लिए ब्रिटिश संसद के 358 टोरी सदस्य अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए वोटों का पहला सेट डालते हैं. इनमें से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अगले दौर के राउंड में जाते हैं. इस राउंड में उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 30 सांसदों का समर्थन प्राप्त होना चाहिए. ये वोट बैलट के माध्यम से होती है. यदि सभी 8 उम्मीदवार इस आंकड़े को छू लेते हैं तो सबसे कम वोट पाने वाला उम्मीदवार अगले राउंड से बाहर हो जाता है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अगले राउंड की वोटिंग गुरुवार 14 जुलाई 2022 को गुप्त मतदान के माध्यम से होगी.

यह भी पढ़ेंः Investment Plan NPS में 15 जुलाई से क्या होनेवाला है बदलाव, जान लें

आपकी जानकारी के लिए बता दें ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे ऋषि सुनक और पेनी मोर्डंट चल रहे हैं. पेनी मोर्डंट को कंजर्वेटिव पार्टी का जमीनी स्तर पर मजबूत समर्थन प्राप्त है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 जुलाई 2022 तक इस दौड़ में सिर्फ दो उम्मीदवार ही रह जाएंगे. इसके बाद उन दोनों उम्मीदवारों के सामने 2 लाख कंजर्वेटिव पार्टी सदस्यों के सामने अपनी उम्मीदवारी को साबित करने की कठिन चुनौती होगी. उन दोनों उम्मीदवारों में से जिसे सबसे ज्यादा वोट प्राप्त होंगे वह कंजर्वेटिव पार्टी का सदस्य बन जाएगा और वहीं ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री होगा. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि 5 सितंबर 2022 को ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल सकता है.