ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने सियासी उथल-पुथल के बीच गुरुवार 7 जुलाई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने ये फैसला कंजर्वेटिव पार्टी में लगातार बढ़ रहे विरोध और साथी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 दिनों के अंदर ही बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल से 40 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. इन सबको देखते हुए बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दिया. बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अब ये हलचल तेज हो गई है कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा.

यह भी पढ़ेंः Rishi Sunak कौन हैं?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने शुक्रवार को कहा कि ‘वह जॉनसन को बदलने के लिए दौड़ रहे हैं.’

यह भी पढ़ेंः अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई लोगों की मौत, तबाही का वीडियो आया सामने

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ट्विटर पर एक अभियान वीडियो साझा करते हुए कहा कि ‘किसी को इस क्षण को पकड़ना है और सही निर्णय लेना है इसलिए मैं कंजर्वेटिव पार्टी का अगला नेता और आपका प्रधानमंत्री बनने के लिए खड़ा हूं.’

उन्होंने अपनी वीडियो में आगे कहा कि ‘आज हम जो निर्णय लेंगे वह तय करेंगे कि ब्रिटिश लोगों की अगली पीढ़ी को भी बेहतर भविष्य का मौका मिलेगा या नहीं.’