दुनियाभर में कई ऐसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशंस (Tourist Destinations) हैं जिनके ऊपर से हवाई जहाज नहीं उड़ता है. इन जगहों के ऊपर से हवाई जहाज उड़ाने पर मनाही है. एक और बात बता दें कि इन जगहों में से एक भारत का प्रसिद्ध ताजमहल भी हैं. इन जगहों पर किसी न किसी कारणवश हवाई जहाज की उड़ान पर रोक लगाई हुई है. चलिए इन जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढें: वीकेंड पर करें रिवर राफ्टिंग, ये 5 खूबसूरत जगह कर रहीं आपका इंतजार

1. ताजमहल

ताजमहल (Taj Mahal) मुगल वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है. यहां पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी तादाद में लोग आते हैं. प्यार की इस निशानी का दीदार हर कोई करना चाहता है. यूनेस्को ने भी ताजमहल को धरोहर स्थल में शामिल किया हुआ है परंतु ये क्षेत्र नो फ्लाई जोन है. मतलब इसके ऊपर से हवाई जहाज नहीं उड़ सकता. दरअसल सरकार ने इस इमारत और यहां आने वाले सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए साल 2006 में इसे नो फ्लाई जोन घोषित किया था.

2. तिब्बत

बता दें कि तिब्बत (Tibet) भी नो फ्लाई जोन है. इस जगह पर हवाई जहाज की उड़ान प्रतिबंधित है. दरअसल तिब्बत दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्रों में शामिल है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस जगह को नो फ्लाइंग जोन बनाया गया.

यह भी पढें: कम समय और खर्च में करें विदेश यात्रा, भारत से ये देश सिर्फ 5 घंटे दूर

3. डिज्नी पार्क

अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित डिज्नी पार्क के ऊपर से भी हवाई जहाज नहीं उड़ सकता. ये प्रतिबंध अमेरिका में हुए 9/11 के हमले के बाद सुरक्षा के लिहाज से लगाया गया. डिज्नी पार्क टूरिस्टों के बीच बहुत लोकप्रिय है. यहां दुनियाभर के लोग आनंद उठाने के लिए आते हैं. ये पार्क 1971 में स्थापित हुआ था. तब से ही टूरिस्टो के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

4. माचू पिच्चू

पेरू का माचू पिच्चू भी नो फ्लाइंग जोन है. इसके ऊपर से भी हवाई जहाज नहीं उड़ सकते. ये जगह टूरिस्टों के बीच खासा लोकप्रिय है. यहां दुनियाभर से लोग आते हैं. इंकाओं का यह ‘खोया हुआ शहर’ दुनिया के सात अजूबों में शामिल है और दुनियाभर से लोग यहां बार-बार घूमने के लिए आते हैं क्योंकि ये टूरिस्ट स्पॉट होने के साथ ही रहस्य से भरी हुई जगह भी है. ये ऐतिहासिक जगह दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में है और इंका सभ्यता जुड़ी हुई है. बता दें कि ये जगह समुद्र तल से लगभग 2,430 मीटर की ऊंचाई पर उरूबांबा घाटी के ऊपर एक पहाड़ी पर बसी है.

5. मक्का

मक्का में काबा के ऊपर हवाई जहाज उड़ाना प्रतिबंधित है. इस जगह के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसे नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है.

यह भी पढें: भारत में है दुनिया का सबसे ऊंचा गांव, यहां का नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध