भारत में पहाड़ों, बीच, महल, किलों के अलावा भी कई सारी ऐसी जगहें हैं, जहां की खूबसूरत का अनुभव लोगों को जिंदगीभर याद रहता है. हिमाचल में स्पीति भी एक ऐसी ही खूबसूरत जगहों में शामिल है, जहां के लिए लोगों का दीवाना लद्दाख से कम नहीं है. इसी जगह बसता है एक छोटा सा गांव जहां के बारे में आप शायद ही जानते होंगे. इस गांव को दुनिया का सबसे ऊंचा गांव होने का दर्जा प्राप्त है. आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे ये दुनिया के सबसे ऊंचे गांव के रूप में जाना जाता है, चलिए जानते हैं.

कौन-सा गांव है सबसे ऊंचा?

कौमिक गांव समुद्र तल से लगभग 15,027 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है, जहां बाइक आसानी से आ जा सकती हैं. यही वजह है कि इसे एशिया के साथ-साथ दुनिया के सबसे ऊंचे गांव में गिना जाता है. यहां घूमने के लिए कई जगहें और मठ मौजूद हैं, जहां से इस जगह की खूबसूरती बेहद अच्छी लगती है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आया ये धांसू ऐप, मिलेगी 50 रुपये तक की छूट

यह गांव है सबसे खूबसूरत

कौमिक गांव आपको देखने में एक बड़े कटोरे जैसा लगेगा. गांव दो भागों में बंटा हुआ है. एक भाग में आपको छोटे और एक दूसरे से सटे हुए घर देखने को मिलेंगे, तो वहीं दूसरे भाग में थोड़े बड़े घर हैं. काफी ऊंचाई तक जाने में आपको यहां हल्की ऑक्सीजन की कमी महसूस हो सकती है. यहां का मौसम जून की गर्मी में भी सामान्य रहता है और आप यहां कभी-भी ट्रेवल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये देश लोगों को बसने के लिए दें रहे लाखों रुपये, मिलेगी कई सुविधाएं

कौमिक गांव की दिलचस्प बातें

बर्फबारी के मौसम में कॉमिक मानों छुप सा जाता है. इस गांव के निवासी कड़ाके की ठंड आने से पहले अनाज का एक अच्छा खासा भंडार जमा कर लेते हैं. यहां आप कई दिनों के लिए घूमने जा सकते हैं और खूब एंजॉए कर सकते हैं. यह बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की बेहद खूबसूरत जगहें, जिन्हें देखने विदेश से आते हैं लोग

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)