दुनियाभर मे एक से एक ऊंची, शानदार और रिहायशी इमारतें मौजूद हैं. इसी क्रम में बहुत जल्द दुबई (Dubai) में एक और नई गगनचुंबी इमारत बनने जा रही है, जो कि दुनिया की सबसे लंबी रिहायशी बिल्डिंग बन जाएगी. बुर्ज बिंघाट्टी जेकब एंड कंपनी रेज़ीडेंस. इस इमारत को एमीराती प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी बिंघाट्टी और घड़ी बनाने वाली कंपनी जेकब एंड कंपनी (Jacob & Co.) साथ मिल कर बना रहीं हैं. हालही में दोनों कंपनियों ने इस इमारत की डिज़ाइन (Design) को सार्वजनिक करते हुए कहा कि, ” हमारा लक्ष्य दुनिया (World) के सबसे ऊंचे रिहायशी निर्माण में से एक बनाने का है. ” इस इमारत में 100 फ्लोर होंगे.

यह भी पढ़ें: अमेरिका: वर्जीनिया के एक वॉलमार्ट स्टोर में शूटिंग, कम से कम 10 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में यह कीर्तीमान मैनहैटन में 57 स्ट्रीट पर मौजूद सेंट्रल पार्क टावर के पास है. “द हाइपरटावर” (The ‘Hypertower’) के डेवलपर्स की मानें, तो यह शानदार रिहायशी टावर मैनहैटन की गगनचुंबी 472 मीटर से ऊंची इमारत से भी ऊंचा होगा. यह इमारत बिज़नेस बे (Business Bay) के बीचों बीच बनेगी. यह दुबई का फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट (Financial District) है. बता दें कि इस इमारत के टॉप फ्लोर पर पांच पेंटहाउस भी बनाए जाएंगे, जो कि सबसे अलग और अलग होंगे. हालांकि यह शानदार इमारत कब तक बनकर तैयार हो जाएगी, इसे लेकर अभी तक कोई तारीख निकलकर सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: चीन ने बनाई हवा में चलने वाली ऐसी शानदार ट्रेन, वीडियो देख आप भी चाहेंगे बैठना

टावर में उपलब्ध सुविधाएं

द पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शानदार टावर के उपरी हिस्से पर हीरे के आकार की आकृति बनाई जाएगी. इसके साथ ही अगर इस टावर पर सुविधाओं की बात की करें, तो इसमें एक कंसीएर्ज (Concierge ) टीम होगी जो अ ला कार्ते (a La Carte) सर्विस देगी. यहां बॉडीगार्ड सेवाएं होंगी, शॉफर (Chauffer) मिलेंगे और प्राइवेट शेफ (Private Chef) भी मिलेंगे. यहां एक “एक्सक्लूसिव प्राइवेट क्लब” बनाने की भी योजना है, जिसमें इनफिनिटी पूल (Infinity Pool) और एक लाउंज एरिया (Lounge area) भी बनाया जाएगा.