दुनिया के शीर्ष अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में भारतीय उद्योगपतियों का दबदबा कायम है. भारत के मशहूर उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. आज के समय में गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं.
यह भी पढ़ें: Bank Holidays in August 2022: अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट
दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्स
1.इलॉन मस्क
2.बर्नार्ड अर्नाल्ट
3.जेफ बेजोस
4.गौतम अडानी
5. बिल गेट्स
6.लैरी एलिसन
7.वॉरेन बफे
8.लैरी पेज
9.सर्गेई ब्रिन
10.मुकेश अंबानी
गौतम अडानी से पहले माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) इस पायदान पर काबिज थे. Forbes की रियल टाइम लिस्ट की मानें तो, गौतम अडानी (Gautam Adani) 112.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ Top-10 Billionaires की लिस्ट में एक पायदान ऊपर बढ़ते हुए चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं. गौतम अडानी ने लंबे समय से इस पायदान पर अपना कब्जा रखने वाले माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बिल गेट्स (Bill Gates) को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया की क्या कीमत है? जानकार चौंक जाएंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूद माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gets) खिसककर पांचवें पायदान पर आ गए हैं. उनकी नेट वर्थ कम होकर अब 103 अरब डॉलर रह गई है.
टॉप 10 अरबपतियों में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं. वे इस लिस्ट में 10वें नंबर पर बने हुए हैं. मुकेश अंबानी की कुल नेट वर्थ 87.1 अरब डॉलर है.
यह भी पढ़ें: RBI ने इस बैंक में गड़बड़ी पाई, 15 हजार से ज्यादा निकालने पर लगाया बैन
वहीं दुनिया में सबसे अमीर व्यक्तियों की बात की जाए तो अडानी से ऊपर तीन और नाम आते हैं, जिनमें टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. जो कि 230.4 अरब डॉलर नेट वर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट 148.4 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर और एमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 139.2 अरब डॉलर के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
यह भी पढ़ें: ITR Return: इतने रूपये के क्लेम पर नहीं आता रिफंड, जानिये क्या है नियम
टॉप 10 में लिस्ट में शामिल अन्य अमीर लोगों की बात की जाए तो लैरी एलिसन छठे नंबर पर है. उनकी नेट वर्थ 97.3 अरब डॉलर है. वहीं निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffet) सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी नेट वर्थ 96.9 अरब डॉलर है. लैरी पेज 96.7 अरब डॉलर के साथ आठवें सबसे अमीर इंसान हैं और सर्गेई ब्रिन नौंवे नंबर पर आ गए हैं. जिनकी कुल नेट वर्थ 93 अरब है.