अगर आप नौकरी की बजाय अपना खुद का बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया देंगे जिसे अपनाकर आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की खासियत ये है कि शुरुआती दौर में आपको किसी भी तरह के लाइसेंस व सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: कमल की खेती कर किसान होंगे मालामाल, बस फॉलो करें ये टिप्स

इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसों का निवेश भी नहीं करना पड़ेगा. आप इसे सिर्फ 8 हजार से 10 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं और हर महीने आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं टिफिन सर्विस बिजनेस के बारे में. इस बिजनेस को घर की महिलाएं भी शुरू कर सकती हैं. इसे आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आठ हजार रुपये क्विंटल बिकने वाले इस गेहूं की शुरू करें खेती, होगी बंपर कमाई

आज के समय में हर शहर में तमाम छात्र और नौकरी पेशे वाले लोग रहते हैं जो खुद से खाना नहीं बना पाते हैं. ऐसे में आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करके उनकी सहायता कर सकते हैं और अच्छी-खासी कमाई भी कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस बिज़नेस में माउथ पब्लिसिटी ज्यादा कामयाब होती है. अगर आपने लोगों को अच्छा खाना मुहैया कराया तो आप इस बिजनेस से काफी मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार की मदद से शुरू करें इस खास पेड़ की खेती, कम निवेश में होगी बंपर कमाई!

जानिए कितने रुपये में शुरू होगा टिफिन सर्विस बिजनेस

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस बिजनेस की खास बात ये है कि आप इसे अपने घर की किचन से शुरू कर सकते हैं. शुरू में आपको सिर्फ 8 से 10 हजार ही लगाने होंगे. इसके साथ ही इसकी लागत आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप कितने रुपये में इसे शुरू करना चाहते हैं. जैसे-जैसे आपकी पब्लिसिटी बढ़ेगी आमदनी दोगुनी होने में टाइम नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ें: किसान शुरू करें इस सब्जी की खेती, मात्र 4 महीने में कमा लेंगे 2 लाख रुपये!

टिफिन सर्विस बिजनेस में होगी इतनी कमाई

अगर आपका खाना लोगों को पसंद आता है तो आप हर महीने एक से दो लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं. आज के समय में कई महिलाएं अपने घर से ही इस बिजनेस को कर रही हैं और अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं. आप इसकी मार्केटिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी कर सकते हैं. आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज बना सकते हैं. वहां से आपको अच्छा-खासा रिस्पांस मिल सकता है.