Sunny Deol Net Worth: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की दहाड़ जब सिनेमाघरों में गूंजती है तो तालियां और सीटियां बजने लगती है. सनी देओल बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ जो भी डायलॉग बोलते हैं उसे लोग सच मानकर उनके पीछे बोलने लगते हैं. सनी देओल के खाते में ज्यादा हिट फिल्में नहीं हैं लेकिन जो हैं उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है. सनी देओल के फैंस उनके बारे में कई बातें जानना चाहते हैं और यहां हम आपके लिए उनकी कई बातें लेकर आए हैं. सनी देओल एक फिल्म का कितना लेते हैं, उनकी कुल संपत्ति कितनी है और ऐसी ही तमाम बातें, चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Video: हेमा मालिनी ने की Gadar 2 के लिए Sunny Deol की जमकर तारीफ, जानें क्या-क्या बोलीं ड्रीम गर्ल

कितनी संपत्ति के मालिक हैं सनी देओल? (Sunny Deol Net Worth)

सनी देओल की पहली फिल्म बेताब (1993) थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. सनी देओल ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता और वो सिलसिला आज भी चल रहा है. सनी देओल को फिल्म में देशभक्ति डायलॉग बुलवालो और एक दहाड़ लगवालो उनकी फिल्म वैसे ही हिट हो जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये फीस लेते हैं, वहीं रिएलिटी शोज में जाने के लिए 50 से 60 लाख रुपये लेते हैं. किसी विज्ञापन के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और सनी बीजेपी के टिकट से पंजाब के गुरुदासपुर के सांसद भी हैं. सनी देओल को उसकी सैलरी भी मिलती है.

सनी देओल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं जहां से उनकी इनकम होती है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल 120 करोड़ के मालिक हैं. उनके पास पंजाब में और मुंबई में अपना आलीशान बंगला है. इसके साथ ही सनी देओल के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. सनी देओल ने घायल, घातक, इंडियन, बॉर्डर, जीत, डर, गदर: एक प्रेम कथा, यमला पगला दीवाना, दामिनी, अर्जुन पंडित, जिद्दी, विश्वात्मा, नरसिम्हा और दिल्लगी जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. सनी देओल की वाइफ का नाम पूजा देओल है और उनके दो बेटे करण देओल, राजवीर देओल है. सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल (Ajay Singh Deol) है.

यह भी पढ़ें: RARKPK Box Office Collection Day 23: ‘रॉकी और रानी’ की कमाई अभी भी जारी, जानें कलेक्शन