महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या 16 (7 पुरुष और 9 महिलाएं) हो गई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक- राहत और बचाव कार्य अभी जारी है. बता दें कि मंगलवार को राहत कार्य के दौरान चार साल के एक बच्चे को जीवित बचा लिया गया, हालांकि उसकी मां की इस हादसे में मौत हो गई. इसके साथ ही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को भी मलबे से निकाला गया है.

बता दें कि इमारत हादसे के करीब 26 घंटे बाद मंगलवार रात को एनडीआरएफ ने मलबे से 60 वर्षीय महिला को जिंदा निकाला. अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम को गिरी पांच मंजिला इमारत के मलबे में मेहरुनिस अब्दुल हमीद काजी दब गई थीं. वह पांचवें तल पर रहती थीं.

अधिकारी ने बताया कि मलबे के हिस्से में हरकत होने पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने रात करीब नौ बजकर 95 मिनट पर काजी को निकाला और अस्पताल भेजा.

NDRF के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया, यहां हमारी 3 टीमें काम कर रही हैं. अभी और मलबे में फंसे हो सकते हैं.

बता दें, जो इमारत गिरी है उसमें करीब 40 मकान थे. सुरक्षित निकाले गए सभी लोगों को मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.