भारतीय रेलवे (Indian Railways) में बहुत से लोग में यात्रा करना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें सफर करना किफायती और सुविधाजनक भी होता है. रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कई बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराता है. हम आपको इस लेख में एक ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो.

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलती ट्रेन में ही मिल सकेगा कंफर्म टिकट

जी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए ट‍िकट‍िंग (Ticketing) की नई सुव‍िधा शुरू की गई है. इससे यात्र‍ियों को लंबी-लंबी लाइन में लगकर ट‍िकट लेने से निजात मिलेगी और साथ ही समय की बचत होगी. नई सुव‍िधा के मुताबिक, ऑटोमेट‍िक ट‍िकट वेंड‍िंग मशीन (Automatic Ticket Vending Machine) से म‍िलने वाली सुव‍िधाओं के ल‍िए यात्री ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन से भी भुगतान कर सकेंगे.

ड‍िज‍िटल मोड में पेमेंट करने की अपील

इसके तहत आप ATVM से ट‍िकट,प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट और मंथली पास लेने के ल‍िए ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) कर सकते हैं. देश के कई रेलवे स्‍टेशनों पर लगाए गए ATVM , यूपीआई और क्‍यूआर कोड की यात्रियों के फायदे के लिए व्‍यवस्‍था की गई है. इसके माध्यम से यात्री एटीवीएम स्‍मार्ट कार्ड को भी र‍िचार्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways अब नहीं देगी किसी टिकट पर रियायत!

भारतीय रेलवे की ओर से इस सुव‍िधा को शुरू करने के अवसर पर यात्र‍ियों से अपील की है क‍ि अधिक से अधिक ऑनलाइन मोड में पेमेंट करें और और लंबी-लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा पाएं. इस सुविधा से समय की बचत भी होगी और रेलवे स्‍टेशनों पर टिकट के लिए अधिक भीड़ भी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: IRCTC: प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्म, चाय-पानी हुआ सस्ता

कैसे काम करेगा यह स‍िस्‍टम

इस सुव‍िधा के लिए आपको फ्रीचार्ज, पेटीएम, फोनपे और UPI बेस्ड मोबाइल एप से QR कोड स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. क्यूआर कोड (QR Code) आपको मशीन पर फ्लैश होता दिखाई देगा. इसे आपको स्कैन करना होगा. स्‍कैन करने और पेमेंट करने के बाद आपको अपने गंतव्‍य का ट‍िकट मि‍ल जाएगा. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की रेलवे की ओर से ऑनलाइन पेमेंट की सुव‍िधा को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड (QR Code) से टिकट खरीदने की फैसेल‍िटी शुरू की गई है.