भारतीय रेल (Indian Railways) की कंफर्म रेल टिकट (Train Ticket) पाने के लिए यात्रियों को क्या कुछ
नहीं करना पड़ता है. उसके बाद भी कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है.
लेकिन अगर आप से यहां कहा जाए कि अब चलती ट्रेन में आपको कंफर्म टिकट मिल सकेगा.
तो स्वाभाविक है कि आप भी चौक जाएंगे. लेकिन यह बात बिल्कुल सच है. अब से ऑनलाइन
यह पता चल जाएगा कि ट्रेन के आरक्षित कोच में कौन सा बर्थ खाली है और कौन सा भरा. खाली
बर्थ के लिए करंट टिकट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी (IRCTC Website) की वेबसाइट से
यात्री बुक कराकर सफर का आनंद उठा सकेंगे. इसके लिए रेलवे की तरफ से टीटीई को हाईटेक
सुविधा से लैस किया गया है. उन्हें एचएचटी (HHT) यानी हैंड हेल्ड टर्मिनल जो कि टैब कि
तरह दिखना वाली डिवाइस दिया गया है. उसकी मदद से सारी चीजें ऑनलाइन ही देखी व
अपडेट हो सकेंगी.
यह भी पढ़ें:Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, वंदे भारत ट्रेन को लेकर हुई घोषणा
एचएचटी की प्रक्रिया की अगर बात करें तो ऐसा
बताया जा रहा है कि एचएचटी में खाली बर्थ की जानकारी फीड करते ही, आरएसी ऑटोमेटिक
कन्फर्म हो जाएगा और आरएसी के कन्फर्म होने की जानकारी यात्री को उनके मोबाइल नंबर
पर तुरंत मैसेज के जरिए भेज दी जाएगी. इस व्यवस्था से यात्रियों को काफी सुविधा होने
के साथ साथ, बर्थ कन्फर्म करने के लिए टीटीई के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेगे. वहीं
बर्थ के आवंटन में पारदर्शिता भी आ जाएगी. इस सेवा की शुरुआत सहरसा से पटना जाने
आने वाली ट्रेन राज्यरानी एक्सप्रेस से की गई है.
यह भी पढ़ें:IRCTC ने पेश किया विशेष महालय पिंड दान का टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स
वहीं इस व्यवस्था के बारे में बताते हुए समस्तीपुर
मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि धीरे-धीरे एचएचटी की सुविधा सभी ट्रेनों
में बहाल करने की योजना बनाई जा रही है. एचएचटी की सुविधा जिस ट्रेन में उपलब्ध
होगी इस बात की जानकारी यात्री को ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी. जिसके चलते वह अपने पास
के स्टेशन के टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट से करंट टिकट बुक करा कर
कन्फर्म बर्थ पर यात्रा कर सकता है. उन्होंने कहा कि फिल्हाल समस्तीपुर मंडल में
64 एचएचटी गैजेट्स टीटीई को मुहैय्या कराए गए हैं. जिसक इस्तेमाल करने के लिए उन्हें
बाकायदा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.