Post Office Recurring Deposit Scheme: पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में कई ऐसे स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) हैं जो आपके पैसे पर अच्छा और सुरक्षित ब्याज देता है. इसमें निवेश करना ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि, पोस्ट ऑफिस की योजना (Post Office Scheme) भारत सरकार द्वारा संरक्षित होती है. यहां पैसों के डूबने का खतरा नहीं होता है.भारत में एक मीडिल क्लास और गरीब परिवार के लिए निवेश करने का सबसे अच्छा स्थान पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम है.

यह भी पढ़ेंः Post Office में निवेश करने के कौन-कौन से विकल्प हैं, किसमें मिलेगा आपको सबसे ज्यादा पैसा

एक मध्यमवर्गी परिवार और गरीब परिवार के बचत के कम साधन होते हैं. अगर कुछ बचत होते भी हैं तो वह इसे Save नहीं कर पाते हैं. अगर हर महीने आप एक छोटी राशि को बचत में रखते हैं तो ये आपके लिए भविष्य में बड़ी राशि बन सकती है और आपकी मदद हो सकती है. पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक योजना है Recurring Deposit योजना. जिसमें आप हर महीने एक निश्चित राशि सेव कर सकते हैं. और पोस्ट ऑफिस आपको ब्याज समेत पूरे पैसे वापस करेगा.

यह भी पढ़ेंः Post Office के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली इन बड़ी सुविधाओं के बारे में क्या आप जानते हैं

RD अकाउंट में आपको एक मुश्त पैसे जमा करने की जरूरत नहीं है. इसमें कम से कम हर महीने 100 रुपये तक निवेश किया जा सकता है. साथ ही इसमें निवेश करने की कोई लिमिट भी नहीं दी गई है. वर्तमान में इस योजना में 5.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर लागू है. हालांकि, पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग योजना की ब्याज दरों पर हर तीमाही समीक्षा की जाती है.यही वजह है कि आरडी अकाउंट में लोगों को निवेश करना चाहिए. इसमें पांच साल के लिए निवेश किया जाता है यानी 5 साल में अकाउंट की मैच्यूरिटी हो जाती है और आपको 5 साल में एक मुश्त पैसे मिलते हैं. यही नहीं 5 साल के अंदर आप लोन भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office Savings Account का घर बैठे चुटकियों में चेक करें स्टेटमेंट, जानें प्रॉसेस

आरडी अकाउंट के फायदे

1. RD Account में आप 100 रुपये तक की राशि हर महीने निवेश कर सकते हैं.

2. आरडी में निवेश करने की कोई लिमिट नहीं 10 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं.

3. आरडी अकाउंट 5 साल या 60 साल में मेच्योर होती है.

4. जमाकर्ता तीन साल के बाद आरडी अकाउंट को बंद करवा सकता है.

5. अकाउंट खुलवाने के एक साल बाद 50 प्रतिशत लोन ले सकता है.

6. आरडी अकाउंट में बिना पैसा जमा किए भी 5 साल तक बना रह सकता है.

7. अकाउंट में जमा पैसे पर ब्याज तिमाही लगाया जाता है

8. हर तिमाही के आखिर में कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ दिया जाता है.