Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजना में आप अपने पैसों का निवेश (Investment) करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की योजना चलाता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम (Post Office Savings Scheme) के बारे में. इसमें आपको कम पैसों के निवेश (Investment) पर ही अच्छा मुनाफा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Post Office की इस शानदार योजना में हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, जानें डिटेल्स
घर बैठे मिलेगा बढ़िया मुनाफा
यदि आप पोस्ट ऑफिस की योजनाओं (Post Office Saving Schemes) में पैसों का निवेश कर रहे हैं. तो आपको यह जान लेना अधिक आवश्यक है कि सरकार ने ब्याज दरों में बहुत बढ़ोतरी कर दी है. पोस्ट ऑफिस में 2 और 3 साल की सेविंग स्कीम्स, किसान विकास पत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, डाकघर मासिक आय खाता में निवेश कर सकते है.
यह भी पढ़ें: मैच्योरिटी से पहले अगर PPF खाताधारक की हो जाए मृत्यु, तो पैसों का क्या होगा?
आयकर में मिलेगी छूट
अगर आप अधिक रिस्क लेना पसंद नहीं करते है. तो आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाओ में निवेश का शानदार अवसर मिलता है. पोस्ट ऑफिस की योजनाएं सरकार के समर्थन से चलाई जाती हैं. इन योजनाओं में निवेश करने पर आयकर की धारा 80-सी के तहत कर में छूट भी मिलती है.
यह भी पढ़ें: RBI ने FD के नियम में किया बदलाव, जानिए नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
छोटी योजनाओं पर मिलेगा ब्याज
एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को 2021-22 की पहली तिमाही के समय संशोधित किया था.सरकार ने तब इन योजनाओं पर ब्याज कम कर दी थी. इस बार ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. नई दरें 1 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: मात्र 7 हजार के निवेश से बन जाएंगे लखपति! जानें Post Office की ये धांसू योजना
KVP में इतना होगा मुनाफा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना में सरकार ने इस योजना की ब्याज और परिपक्वता अवधि, दोनों को मॉडिफाई कर दिया है. इस योजना की पहले मच्योरिटी अवधि 124 महीने थी. लेकिन अब सरकार ने इसे कम करके 123 महीने कर दिया है. ब्याज दर में भी परिवर्तन हो गया है और यह पहले के 6.9 फीसदी के मुकाबले में बढ़कर अब 7 प्रतिशत हो गया है.
यह भी पढ़ें: Dearness Allowance क्या होता है? इससे जुड़ी बारीक से बारीक बात आसान शब्द में समझें
इतना मिलेगा ब्याज
-पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
-मासिक आय योजना पर अब 6.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
-पोस्ट ऑफिस की 2-वर्ष की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पर अब ब्याज दर 5.7 प्रतिशत हो गई है.
-वहीं, 3-वर्षीय फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पर ब्याज दर 5.5 प्रतिशत से 5.8 प्रतिशत हो गई है.