पोस्ट ऑफिस (Post Office) में केवल पत्र, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट (Speed post) का ही काम नहीं होता है. बल्कि ये एक बैंक की तरह भी काम करता हैं. जिसमें आम लोग पैसे सुरक्षित कर सकते हैं. यही नहीं पोस्ट ऑफिस में निवेश (Post Office Investment) भी किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये किसी भी Investment में सबसे सुरक्षित होता है क्योंकि, इसे सरकार का 100 प्रतिशत संरक्षण प्राप्त होता है. इस वजह से पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सबसे सुरक्षित होता है और आपके पैसे किसी भी हाल में डूबते नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office Savings Account का घर बैठे चुटकियों में चेक करें स्टेटमेंट, जानें प्रॉसेस

पोस्ट ऑफिस में ऐसे निवेश के साधन हैं जो बैंक से भी ज्यादा ब्याज (Interest) देते हैं. यानी आप बैंक में जो सामान्य निवेश करते हैं उसमें पोस्ट ऑफिस का ब्याज उससे ज्यादा होता है. यानी आपके निवेश को सुरक्षा के साथ अच्छा ब्याज भी मिलता है. पोस्ट ऑफि में करने वाले निवेश को Small Saving scheme के नाम से जाना जाता है. आपको ये भी बता दें सरकार हर तिमाही पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग योजना के ब्याज में समीक्षा के बाद बदलाव करती है.

यहां कर सकते हैं पोस्ट ऑफिस में निवेश

1. पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Savings Account)

पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जाता है. जहां ज्यादातर बैंक सेविंग अकाउंट पर 4 प्रतिशत से कम ही ब्याज देते हैं वहीं पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में 4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस अकाउंट को कम से कम 500 रुपये से खोला जा सकता है. वहीं, इसमें ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा दी जाती है.इस अकाउंट में पैसे रखने की कोई लिमिट नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Post Office Service: क्या आपका भी पोस्ट ऑफिस में है अकाउंट? तो मिलेगी ये बड़ी सुविधा

2. आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)

पोस्ट ऑफिस का आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account) यानी RD निवेश का अच्छा साधन है. इस अकाउंट पर 5.8 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है. आपको बता दें ये योजना पांच सालों के लिए होती है जिसमें आप हर महीने कम से कम 100 रुपये की निश्चित राशि से निवेश कर सकते हैं. पांच साल में जब अकाउंट की मैच्यूरिटी होती है तो आपको ब्याज समेत एक मूश्त पैसे मिलते हैं

3. सावधि जमा खाता ( Time Deposit Account)

सावधि जमा खाता यानी कि TD Account ये एक तरह का FD अकाउंट होता है. इसमें आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. इसमें 1 साल के लिए 5.5 प्रतिशत, 2 साल के लिए 5.7 प्रतिशत, 3 साल के लिए 5.8 प्रतिशत और 5 साल के लिए 6.7 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है. इस अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है. ज्यादा की कोई लिमिट नहीं है. इसे भी ज्वाइंट के रूप में खोला जा सकता है. इसमें निवेश किये गए पैसे को आप मैच्यूरिटी से पहले निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते दी जाती है. आपको ये भी बता दें, इसमें निवेश की गई राशि 80C के तहत इनकम टैक्स बचत में फायदा भी मिलता है.

यह भी पढ़ेंः NPS, APY Rules: नेशनल पेंशन स्‍कीम में हुआ बड़ा बदलाव, आपका जानना है जरुरी

4. मासिक आय खाता (Monthly Income Account)

मासिक आय खाता यानी MIS Account काफी फायदेमंद होती है. इसमें निवेश की गई राशि पर आपको ब्याज का पैसा हर महीने दिया जाता है. MIS योजना में 6.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर है. जबकि आपको ब्याज हर महीने आपके के सेविंग अकाउंट में देय होता है. इसमें कम से कम आप 1000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. हालांकि, इसमें 4.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. हालांकि, ज्वाइंट अकाउंट करवाएं तो 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.

5. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता (Senior Citizens Savings Scheme Account)

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता यानी SCSS ये अकाउंट केवल सीनियर सिटीजन लोगों के लिए होता है. इसका मतलब ये है कि जिनकी आयु 60 साल है वह इस अकाउंट को खोल सकते हैं. इस अकाउंट में सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक ब्याज दिया जाता है. इसमें 7.6 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है जो किसी भी अकाउंट में सबसे अधिक है. इस अकाउंट को केवल पति-पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट किय जा सकता है. इसमें एक मुश्त निवेश किये जाते हैं. जिसमें कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये निवेश किये जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः LIC Policy पर लेना चाहते हैं लोन? तो जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन का तरीका

6. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund Account)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF निवेश का सबसे अच्छा साधन है. ये लंबे समय के लिए निवेश की सुरक्षित योजना है. जिन लोगों के पास EPFO की सुविधा नहीं होती है वह PPF में निवेश कर सकते हैं.इस अकाउंट पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है और उसे Yearly Compounded किया जाता है. इसमें कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश कर सकते हैं. इस अकाउंट में आप मासिक सालाना किसी तरह से पैसे जमा कर सकते हैं. इस अकाउंट पर इनकम टैक्स छूट भी दी जाती है. पीपीएफ अकाउंट की मैच्यूरिटी 15 साल में होती है हालांकि, इसे 15 साल के बाद भी आगे बढ़ाया जा सकता है. इस अकाउंट पर लोन लेने की भी व्यवस्था होती है.

यह भी पढ़ेः बिना ATM Card से कैसे निकाल सकते हैं पैसे? इन स्टेप को करें फॉलो

7. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account)

सुकन्या समृद्धि योजना (SSA) योजना सबसे बेहतर योजना है. हालांकि ये योजना बैंकों में भी होती है. लेकिन पोस्ट ऑफिस में ये योजना काफी प्रचलित है. ये बेटियों के लिए सबसे अच्छी योजना है. जो लोग बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए चिंतित होते हैं उनके लिए ये सबसे अच्छी योजना है. ये सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जिसके तहत बेटी के नाम पर अकाउंट खोला जाता है. इसमें कम से कम 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश किया जा सकता है. 10 साल से कम उम्र के बच्चियों के लिए ये अकाउंट खोला जा सकता है. हालांकि, इसमें केवल दो बेटियों का अकाउंट खोला जा सकता है. मौजूदा समय में इस अकाउंट पर सबसे अधिक 7.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज दर तय किया गया है. इस अकाउंट की मैच्यूरिटी 21 साल की होती है या 18 साल के बाद बेटी की शादी होती है.इस अकाउंट पर 80C के तहत टैक्स छूट भी दी जाती है.

यह भी पढ़ेंः Credit Card को बंद या कैंसिल करने के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल, जानें प्रॉसेस

8. किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)

किसान विकास पत्र यानी KVP पोस्ट ऑफिस की सबसे मशहूर इनवेस्टमेंट है. इसमें निवेश की गई राशि एक निश्चित समय में दोगुनी हो जाती है. किसान विकास पत्र में एक मुश्त पैसे निवेश करने होते हैं. इसमें कम से कम 1000 रुपये तक निवेश किया जा सकता है. मौजूदा समय में इस अकाउंट पर 7 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दर दिया जाता है जो चक्रवृद्धि ब्याज दर पर होता है. इसकी मैच्यूरिटी 10 साल 3 महीने यानी 123 महीने की होती है. यानी 123 महीने में आपकी राशि दोगुनी हो जाएगी. हालांकि, इसमें 80C के तहत टैक्स छूट नहीं दी जाती है. इस अकाउंट को ज्वाइंट खोला जा सकता है.