बैंक के सेविंग अकाउंट (Saving Account) और फिक्स डिपॉजिट (FD) पर हाल के कुछ वर्षों में ब्याज दर में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. काफी लोग अब सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसे रखने से कतराते हैं क्योंकि उन्हें उनका ब्याज ज्यादा नहीं मिलता है. कोरोना काल (Covid-19) में सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों (Interest Rate) में तेजी से कटौती की गई. ऐसे में कई बैकों ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर 3 प्रतिशत से भी नीचे कर दिये तो कुछ ने 3 प्रतिशत तक रखा. लेकिन आपको बता दें, पोस्ट ऑफिस (Post Office) के सेविंग अकाउंट (Post Office Saving Account) पर हमेशा 4 प्रतिशत का ब्याज मिलता रहा है. कोविड काल में भी इसकी ब्याज दर को कम नहीं किया गया.

यह भी पढ़ेंः Post Office में निवेश करने के कौन-कौन से विकल्प हैं, किसमें मिलेगा आपको सबसे ज्यादा पैसा

सेविंग अकाउंट पर मौजूदा समय में सबसे अधिक 4 प्रतिशत देने वाला पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट ही है. जिस पर छोटे बड़े सभी अमाउंट पर 4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इसके अलावा भी पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर कई सुविधाएं मिलती है. जो आपको इस अकाउंट को खोलने के प्ररित करती है.

आपको बता दें, किसी भी सार्वजनिक बैंक के सेविंग अकाउंट पर 4 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है, हालांकि, कुछ प्राइवेट बैंक 5-6 प्रतिशत ब्याज का दावा करते हैं लेकिन उसमें मिनिमम बैलेंस का शर्त होता है जो काफी ज्यादा होता है. लेकिन पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर किसी तरह की शर्तें नहीं होती है.

यह भी पढ़ेंः Post Office Savings Account का घर बैठे चुटकियों में चेक करें स्टेटमेंट, जानें प्रॉसेस

मिनिमम बैलेंस का झंझट नहीं

पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको सिर्फ 500 रुपए जमा करने पड़ते है. इसके बाद आगे भी अपने काउंट में 500 रुपए का नयूनतम बैंलेस (Minimum Balance) बनाए रखना जरूरी रहता है. एक बार में 10 रुपए तक जमा कर सकते है: पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में आपकी कभी भी पैसा जमा कर सकते है और कभी भी निकाल सकते है.लेकिन एक बार में 10 रुपए से कम जमा नहीं किए जा सकते है और एक बार में 50 रुपए से कम निकाला नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ेंः Post Office की शानदार स्कीम, सिर्फ 210 रुपये जमा कर हर महीने पाए 5 हजार!

कितना भी करें डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर अधिकतम जमा करने की कोई लिमिट नहीं होती है. आप अपने सुविधा के अनुसार जितने पैसे चाहें जमा कर सकते हैं. इसमें 10 रुपये से जमा करने की सुविधा शुरू होती है. लेकिन आपको बता दें, रिजर्व बैंक के नए नियम के मुताबिक, सेविंग अकाउंट में एक बार में एक लाख रुपये से ज्यादा नकद जमा नहीं किया जा सकता है और एक साल में 10 लाख से ज्यादा नकद जमा नहीं किया जा सकता. इससे अधिक जमा करने के लिए आपको ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करना होगा.

यह भी पढ़ेंः NPS, APY Rules: नेशनल पेंशन स्‍कीम में हुआ बड़ा बदलाव, आपका जानना है जरुरी

नेटबैंकिंग, एटीएम, फोन बैकिंग और चेक बुक की भी सुविधा

पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट के साथ आपको बैंक के सेविंग अकाउंट की तरह ही पासबुक, एटीएम, चेकबुक, फोन बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधाएं मिलती है. इसके जरिए आप घर बैठे ही बैंकिंग कामों को निपटा सकते हैं.आप घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. जमा योजनाओं जैसे कि सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, एनएससी अकाउंट वगैरह को भी इससे लिंक कर सकते हैं.

सेविंग अकाउंट मिलने वाले ब्याज टैक्स फ्री!

आपको बता दें, 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को, हर साल सेविंग अकाउंट की 10 हजार रुपए तक की ब्याज टैक्स फ्री होती है. इसमें वे पोस्ट आफिस के सेविंग अकाउंट के अलावा बैंकों के सेविंग अकाउंट्स और को-आपरेटिव बैंकों के सेविंग अकाउंट्स की ब्याज को भी शामिल कर सकते हैं. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 TTA के तहत यह टैक्स छूट मिलती है.