PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार भारत के किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Schem). इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल आर्थिक सहायता देती है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: जानें कब जारी की जाएगी किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का फायदा गलत लोग न लें सके और अधिक जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ मिले. इसीलिए केंद्र सरकार इसके पंजीकरण (PM Kisan Scheme Registration) के नियमों में बदलाव करती रहती है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: क्या आपके खाते में नहीं आए 12वीं किस्त के पैसे? तो बस करें ये काम

एबीपी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में कुछ बदलाव किया है. यदि आप इस योजना का नया पंजीकरण करवा रहे हैं तो इसके नियमों के बारे में जानकारी होना अधिक जरुरी है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

कुछ समय पहले कई ऐसी खबरें सामने आई है जब अपात्र किसान भी योजना का फायदा उठाते पाए गए हैं. तो इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए सरकार ने योजना के लिए राशन कार्ड और ई-केवाईसी जरुरी कर दिया है. यदि आप पहली बार पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की सोच रहे हैं. तो इसके लिए आपको राशन कार्ड की भी जरुरत पड़ेगी. आइए जानते हैं पंजीकरण के तरीके के बारे में.

यह भी पढ़ें: किसानों को फसल बेचने के लिए नहीं जाना होगा मंडी, ये है तरीका

ऐसे करें नए किसान पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण

-सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

-यहां आपको Farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा.

-इसके बाद New Farmers Registration के ऑप्शन पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें.

-अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.

-फिर इसके बाद अपना कैप्चा कोड और राज्य को चुनें और इसके आगे प्रोसिड करें.

-अब फॉर्म में पूरी पर्सनल जानकारी दर्ज करनी होगी.

-इसके बाद अपने बैंक डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर आदि भरे.

-इसके साथ ही आपको राशन कार्ड की कॉपी और बाकी दस्तावेज को कॉपी के साथ यहां अपलोड करें.

-आगे अपने फॉर्म को सबमिट कर दें. इसके बाद आपकी पात्रता को चेक किया जाएगा.

-यदि आप पीएम किसान योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आपको प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलने लगेगी.