PM Kisan Yojana: भारत के करीब 12 करोड़ से अधिक किसानों को केंद्र सरकार (Central government) की तरफ से दीवाली का तोहफा मिल गया है. पीएम सम्मान निधि योजना  (PM Samman Nidhi Scheme) की 12वीं किस्त 8 करोड़ से अधिक किसानों को 17 अक्टूबर 2022 को भेज दी गई है. देशभर के किसान सितंबर के महीने से 12वीं किस्त जारी होने की राह देख रहे थे लेकिन भूलेखों के सत्यापन के चलते ये किस्त जारी होने में देरी हुई.

यह भी पढ़ें: Subsidy on Guava Farming: सरकार दे रही अमरुद की खेती पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी, जानें डिटेल्स

अकाउंट में नहीं आए सम्मान निधि के पैसे तो यहां करें संपर्क

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के अकाउंट में 2 हजार रुपये की किस्त भेज दी गई है. यदि आप पीएम किसान योजना के योग्य लाभार्थी हैं फिर भी अगर आपके खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आए तो बिल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नही हैं.

यह भी पढ़ें: Pashu Kisan Credit Card Scheme से मिलते हैं ये फायदे, जानें आवेदन का तरीका

किस्त नहीं आने पर या किसी प्रकार की सहायता के लिए आप आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. ऐसे में यदि पीएम किसान योजना के योग्य हैं तो अगली किस्त में 12वीं किस्त की राशि एड करके भेजी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

-इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https:/pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

-इसके बाद आपको होम पेज पर Farmers Corner का ऑप्शन नजर आएगा.

यह भी पढ़ें: मात्र एक बार पैसा लगाकर 10 सालों तक करें कमाई! जानें इस मालामाल कराने वाले Business की डिटेल्स

-अब आपको Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

-इसके बाद आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लाॅक और गांव का चयन करें.

-इसके बाद आपको ‘Get Report’ पर क्लिक करना होगा.

-इसके बाद आप पाएंगे कि लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आपके सामने आ गई है, इसकी सहायता से आप अपना नाम चेक कर सकेंगे.