WhatsApp एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. आज के समय में हर व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल कर रहा है. अभी कुछ समय पहले ही व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए UPI पेमेंट की सुविधा शुरू की थी. जिसके चलते आप वहा्टसएप के माध्यम से न सिर्फ डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं, बल्कि पेमेंट का आदान प्रदान भी कर सकते हैं. इससे पहले आपको यूपीआई पेमेंट के लिए कोई एडिशनल ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकिन व्हाट्सएप की इस सुविधा के बाद आप आसानी से अपने दोस्तों, परिवार और अपने जानने वाले लोगों को पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं. जी हां, वॉट्सऐप अपने यूजर्स को बिना कोई अतिरिक्त ऐप डाउनलोड किए और फोन की स्टोरेज को भरे, एक क्लिक में पेमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान कर रहा है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp चैटिंग में आजमाएं ये शानदार ट्रिक्स, खुशी से उछल पड़ेंगे आप

वॉट्सऐप UPI भुगतान फीचर

अब तक चैटिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए यूज़ किए जाने वाले ऐप की यह मनी ट्रांसफर सर्विस लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसको इस्तेमाल करना भी बहुत ही ज्यादा आसान है. व्हाट्सएप में ही इस फीचर के मिल जाने से हमारा समय तो बचेगा ही और इसके साथ साथ हम बड़े आराम से कहीं भी मनी भेज और रिसीव कर पाएंगे. इसके अलावा खास बात यह है कि अब हमें पेमेंट के लिए कोई अन्य ऐप डाउनलोड कर के फोन का स्टोरेज भरने की भी जरूरत नहीं है. एक ऐप में ही हमारे दोनों काम हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर गलती से डिलीट मैसेज तुरंत होगा Recover, आ रहा है शानदार फीचर

इन स्टेप्स की मदद से आप कर सकते हैं मनी ट्रांसफर

* सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और फिर उस संबंधित व्यक्ति के चैट पेज को खोलें, जिस पर आप मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं.

* फिर उसमें नीचे दिए गए रुपये के आइकन पर क्लिक करें.

* यहां पर आपको “ऐड बैंक अकाउंट” पर क्लिक करना होगा.

* इसके बाद आपको अपनी बैंक का चयन करना होगा.

* इसके बाद अपना फोन नंबर वेरिफाई करें. ध्यान रहे, इसके लिए आपके फोन में आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए. इसके साथ ही ये पंजीकृत मोबाइल नंबर, वॉट्सऐप नंबर के समान होना चाहिए. ऐसा होने पर वॉट्सऐप इसे ऑटोमेटिकली वेरिफाई कर देगा और आपका काम काफी आसानी से हो जाएगा.

* सफलता पूर्वक बैंक से व्हाट्सअप अकाउंट ऐड करने के बाद continue पर क्लिक करें, अब आपका बैंक WhatsApp के माध्यम से UPI भुगतान को प्रोसेस कर सकता है.

* अब आप अमाउंट डालें, जिसे आप भेजना चाहते हैं.

* इसके बाद पंजीकृत बैंक के लिए अपना UPI पिन सेट दर्ज करें और सेंड पेमेंट पर क्लिक कर दें.

* बता दें कि आप चैट में ही अपने भुगतान के स्टेटस की जांच और लेनदेन का ट्रैक भी देख सकते हैं.