Whatsapp अपने यूजर्स (Whatsapp Users) के लिए समय-समय पर कई शानदार फीचर्स (WhatsApp Feature) लाता रहता है. जो कि Whatsapp को और भी ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाते हैं. ऐसा माना जाता है कि रोज-रोज वहीं चीज यूज़ करके इंसान बोर हो जाता है, इसलिए व्हाट्सएप इस बात को बखूबी समझता है और समय-समय पर कई ऐसे इंटरेस्टिंग फीचर्स (WhatsApp Interesting Feature) ले आता है, जो यूजर को पूरी तरह से रिफ्रेश कर देते हैं और उसके बाद वह जब उस ऐप को यूज़ करता है, तो उसे वो ऊबन सी महसूस नहीं होती है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं वॉट्सऐप के कुछ शानदार सीक्रेट ट्रिक्स (WhatsApp Tricks). जिनको जानने के बाद आप वॉट्सऐप पर भी हाई-क्वॉलिटी फोटो शेयर कर सकेंगे, डिसअपियरिंग मेसेज का डिफॉल्ट टाइमर सेट (WhatsApp Disappearing Message Timer Feature) कर सकेंगे और खास चैट या ग्रुप का होम स्क्रीन शॉर्टकट क्रिएट (WhatsApp Chat Shortcut Creation) करने के तरीके के बारे में भी जान सकेंगे.
यह भी पढ़ें: अब यात्री वॉट्सऐप पर अपनी ट्रेन की सीट से ऑर्डर कर सकेंगे खाना, जानें तरीका
ऐसे शेयर कर सकते हैं हाई क्वॉलिटी फोटो
आप ने अक्सर नोटिस किया होगा या फिर किसी से सुना होगा कि फोटो को Whatsapp मत करना, इससे क्वालिटी गिर जाती है. तो अब से आप को ऐसे में परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. बस आपको वॉट्सऐप पर हाई-क्वॉलिटी फोटो शेयर करने के लिए अपनी सेटिंग्स में छोटा सा बदलाव करना होगा. सबसे पहले वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज ऐंड डेटा ऑप्शन में नीचे दिए गए फोटो अपलोड क्वॉलिटी पर टैप करना होगा. यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे. इनमें से आपको Best Quality का सेलेक्शन कर लेना है. वहीं अगर आप फोटो को ओरिजिनल क्वॉलिटी के साथ भेजना चाहते हैं, तो आपको इमेज डॉक्युमेंट्स के तौर पर ही भेजना होगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर गलती से डिलीट मैसेज तुरंत होगा Recover, आ रहा है शानदार फीचर
मेसेज डिलीट करने के लिए सेट कर सकते हैं टाइमर
Whatsapp का यह शानदार फीचर आपको बहुत पसंद आएगा. नाम से आपको कुछ कुछ आइडिया लग गया होगा. लेकिन हम आपको बता देते हैं. दरअसल, इस फीचर की मदद से सेंड किया गया मेसेज रिसीविर के चैट से सेट टाइम लिमिट के बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगा. बस इसके लिए आपको वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद अकाउंट्स में दिए गए प्रिवेसी ऑप्शन पर टैप करें और डिफॉल्ट मेसेज टाइमर को सेलेक्ट करें. यहां आपको मेसेज के ऑटोमैटिकली डिलीट होने के लिए 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा. यहां से आप अपने अनुसार एक ऑप्शन सेलेक्ट करके डिसअपियरिंग मेसेज की टाइम लिमिट को आसानी से सेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp लाने वाला है शानदार फीचर, ‘Delete For Me’ Message तुरंत होगा रिकवर
होम स्क्रीन पर चैट शॉर्टकट कर सकते हैं क्रिएट
कई बार हम लोग किसी ग्रुप या कॉन्टैक्ट पर अधिक चैट करते हैं. जिसके लिए हमें बार बार फोन को खोलने के बाद मेन्यू में जाकर, ऐप खोलकर, फिर उस कॉन्टैक्ट को ढूंढकर तब चैट कर सकते हैं. इतना करना कई बार बहुत बुरा सा फील दे देता है. लेकिन अब आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर एक शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं. जी हां, इसके लिए सबसे पहले जिस चैट या ग्रुप का आपको होम स्क्रीन पर शॉर्टकट क्रिएट करना है, उसको ओपेन कर लें. यहां आपको ऊपर राइट साइड में दिए गए तीन डॉट पर टैप करके ‘more’ ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है. यहां पर आपको Add to Shortcut का विकल्प मिल जाएगा. जिसके मदद से आप आसानी से शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं.