आजकल आप हर काम ऑनलाइन कर सकते हैं, शॉपिंग से लेकर उसी पेमेंट तक. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि UPI पेमेंट करते समय आपका इंटरनेट काम नहीं करता या नेटवर्स एरिया नहीं होता है. तो ऐसे में आप Google Pay, Paytm या PhonePe जैसे ऐप्स का यूज नहीं कर पाएंगे. लेकिन, आप फिर भी UPI सर्विस यूज कर सकते हैं. यह बेहद आसान है और इसकी मदद से आपका काम भी आसान हो सकता है. तो चलिए जानते हैं इसकी आसान ट्रिक क्या है.

नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत

आजतक के मुताबिक, इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए आपको USSD कोड बेस्ड मोबाइल बैंकिंग सर्विस का यूज करना होगा. इससे आप मनी रिक्वेस्ट या सेंड कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक अकाउंट बैलेंस को चेक या UPI PIN को चेंज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर नहीं दिखाना चाहते हर किसी को अपनी DP? तो अपनाएं ये आसान ट्रिक

इस सर्विस को यूज करने के लिए आपको अपने फोन से *99# डायल करना होगा. ये देशभर में सभी के लिए उपलब्ध है. इसे हिन्दी, इंग्लिश के अलावा कई दूसरी भाषाओं में भी यूज किया जा सकता है. यहां पर आपको ऑफलाइन UPI पेमेंट सेट करने का पूरा तरीका बता रहे हैं. 

कैसे कर सकते हैं ऑफलाइन UPI पेमेंट

ऑफलाइन UPI पेमेंट को सेट करने के लिए आपको अपने फोन से *99# डायल करना होगा. इसे आपको उसी नंबर से डायल करना होगा जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड है वर्ना ये सर्विस काम नहीं करेगी. इसके बाद लैंग्वेज सेट करके बैंक नाम को सेलेक्ट करें.

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ 5G का इंतजार, भारत में हुई पहली कॉल, जानें क्या हैं इसके फायदे

1. इसके आपको आपके नंबर से लिंक्ड सभी बैंक अकाउंट्स दिखेंगे.

2. इस वजह से जिस बैंक को आप लिंक करना चाहते हैं उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

3. आपको डेबिट कार्ड के लास्ट का 6 डिजिट एक्सपायरी डेट के साथ एंटर करना होगा. 

4. सेटअप करने के बाद आप UPI पेमेंट बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के कर सकते हैं.

5. ऑफलाइन UPI पेमेंट करने के लिए आपको फोन पर *99# डायल करना होगा. अब पैसे भेजने के लिए 1 एंटर करें.

6. इसके बाद आप *99# UPI ID, फोन नंबर या बैंक अकाउंट डिटेल्स दें जिसपर आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं.

7. इसके बाद आपको UPI PIN देना होगा. आपको पेमेंट पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप से अब आप चुपचाप निकल पाएंगे बाहर, जानें नए फीचर की डिटेल्स