प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) के बारे में हम सभी जानते हैं. इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPFO) कर्मचारियों को एक बड़ी सुविधा प्रदान करता है. इसके तहत नौकरी में रहते हुए भी पैसा निकालने की सुविधा मिलती है. इस व्यवस्था को एडवांस में पीएफ (Advance Provident Fund) निकालना भी कहते हैं.

यह भी पढ़ें:  Indian Railways ने कैंसिल की 100 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले ऐसे करें चेक

प्राइवेट सेक्टर में लोग समय-समय पर जॉब चेंज करते हैं. ऐसे में जॉब बदलने के बाद प्रॉविडेंट फंड के खाताधारकों को अपना पीएफ अकाउंट भी ट्रांसफर करना पड़ता है. यदि आपने भी नौकरी बदली है और अपने पीएफ खाते (How to Transfer PF Account) को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको बताएंगे कि कुछ सरल स्टेस्प के बारे में, जिनकी मदद से आप अपना पीएफ खाते को ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Challan Rules: चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कट सकता है चालान? घर से बाहर निकलने से पहले जानें पूरी डिटेल्स

पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए पात्रता-

-आपका पीएफ खाता में मोबाइल नंबर पंजीकृत होना चाहिए.

-UAN (Universal Account Number) होना चाहिए एक्टिव.

-आपके बैंक अकाउंट के सभी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड अपनी कंपनी के पास जमा होना चाहिए.

-जिस दिन आपने पुरानी जॉब छोड़ी है वह सही तारीख आपके पास होना चाहिए.

-नई कंपनी ज्वाइन करने का डेट होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! 2023 में इतनी बढ़ सकती है भारतीय लोगों की सैलरी

PF अकाउंट को कैसे करें ट्रांसफर-

-सबसे पहले आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं .

-अब UAN नंबर और पासवर्ड डाले. आगे आपको EPF खाते का विकल्प दिखाई देगा. इसपर क्लिक करें.

-यहां अपने सभी जानकारी पर सब्मिट करें.

-अब पिछली कंपनी UAN आईडी दर्ज करें और अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी डाले करें.

-फिर अब आगे पीएफ ट्रांसफर करने के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे भरकर सब्मिट करें.

-इसके बाद आपको एक ट्रैकिंग आईडी मिलेगी जिसके द्वारा आप चेक कर पाएंगे कि आपके पीएफ अकाउंटक ट्रांसफर किया गया है या नहीं.