Train Cancel Today: भारत में हर दिन लाखों की संख्या में लोग भारतीय रेलवे में यात्रा करते हैं. ऐसे में यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले ही जान लेना आवश्यक है कि जिस ट्रेन से आप यात्रा करने वाले हैं वह ट्रेन रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं की गई है. यदि आप आज (28 अक्टूबर) कहीं रेल से यात्रा करने वाले हैं तो विशेष ध्यान दें, क्योकि कईं कारणों के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द (Train Cancel) कर दिया है. इस बात की जानकारी प्रतिदिन भारतीय रेलवे की तरफ से शेयर की जाती है. जिसे इस वेबसाइट पर कोई भी देख सकता है.https://enquiry.indianrail.gov.in/mnte या फिर NTES ऐप पर भी इसकी जानकारी मिल जाती है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: यूपी-बिहार के लोगों को बड़ी राहत, छठ पर रेलवे ने बढ़ाई इतनी स्पेशल ट्रेनें

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने आज (28 अक्टूबर) 100 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. बता दें कि भारतीय रेलवे की तरफ से इस लिस्ट को अपडेट किया जाता है. ऐसे में डायवर्ट, कैंसिल और रिशेड्यूल ट्रेनों की संख्‍या में बढोतरी संभव है. इसी वजह है कि यह आवश्यक है कि आप इस संबंध में लेटेस्‍ट जानकारी पाने के लिए बेवसाइट का ही प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा पर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे की तरफ से चलाई जा रही 250 ट्रेनें, जानिए डिटेल्स

ऐसे देखें कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट

सबसे पहले आप https://enquiry.indianrail.gov.in/mnte वेबसाइट पर जाएं.

इसके बाद आपको स्‍क्रीन के दाएं टॉप पैनल पर दिख रही तीन लाइनों वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करना है.

अब यहां Exceptional Trains पर क्लिक करें.

अब रद्द ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए Cancelled Trains के ऑप्शन पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Indian Railways ने यात्रियों को दिया झटका, प्लेटफॉर्म टिकट के रेट में की बढ़ोतरी

आप ध्यान रखें कि आपको जिस डेट की ट्रेनों की लिस्ट चाहिए उस तारीख का चयन अवश्य कर लें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में अलग-अलग जोन में चल रहे ट्रैक निर्माण और मरम्मत काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. इसके साथ खराब मौसम, आंधी, बारिश और बाढ़ की वजह से भी कई ट्रेनों के कैंसिल कर दिया जाता है.