भारत में इंस्टैंट मैसेंजर ऐप WhatsApp के यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है. अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में व्हाट्सएप अपडेट के मामले में बहुत धीमा है. साल खत्म होने को है, लेकिन अभी भी व्हाट्सएप पर कुछ जरूरी फीचर देखने को नहीं मिले हैं. संभव है कि यह फीचर अगले साल व्हाट्सएप पर देखने को मिले.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का कमाल का है ये फीचर, प्राइवेसी बनाए रखने के लिए करें ये काम

शेड्यूल मैसेज

फिलहाल व्हाट्सएप अपने यूजर्स को ऑटो मैसेज डिलीट करने का विकल्प देता है, लेकिन मैसेज शेड्यूलिंग का कोई विकल्प नहीं है. जबकि मैसेज शेड्यूलिंग विकल्प उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो अपने काम के लिए भी व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं और रात में किसी की गोपनीयता में दखल दिए बिना जरूरत पड़ने पर अपने कर्मचारियों को सुबह की सूचना भेजना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp लाने जा रहा है 21 नए इमोजी, नए स्किन टोन को किया जाएगा ऐड

एडिट मैसेज

वर्तमान में, व्हाट्सएप अपने यूजर्स को भेजे गए मैसेज को ऑटो डिलीट और अनडिलीट करने की अनुमति देता है, क्योंकि Apple ने हाल ही में एक नई सुविधा पेश की है. जिसमें आईफोन यूजर द्वारा भेजे गए मैसेज को एडिट करने का विकल्प देता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर फ्री मिलेगा क्रेडिट स्कोर डिटेल, CIBIL Score आसानी से चेक करें

अनसेंड मैसेज

अभी व्हाट्सएप पर गलत तरीके से भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का ही विकल्प है. हालांकि, मैसेज डिलीट करने के बाद, भी लेवल लगा रहता है. जबकि WhatsApp के लिए यह विकल्प देना ज्यादा मुश्किल नहीं है. क्योंकि यह विकल्प इंस्टाग्राम पर पहले से ही उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के इस धांसू फीचर से बदल जाएगा एक्सपीरियंस, जानें अब क्या होगा खास

वैनिश मोड

WhatsApp Instagram और Facebook Messenger की तरह एक और शानदार फीचर यूजर्स को मिल सकता है. यह फीचर यूजर्स को अस्थायी चैट थ्रेड बनाने का विकल्प देता है, जो चैट खत्म होने के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है. ऐसे लोगों के लिए यह विकल्प काफी मददगार साबित हो सकता है. जो बेहद संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा करते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp अब लाएगा गायब होने वाले मैसेज का शॉर्टकट बटन, इस तरह करेगा काम

कॉल रिकॉर्डिंग

कई व्हाट्सएप यूजर्स इस फीचर के व्हाट्सएप पर आने का इंतजार कर रहे हैं. इस फीचर का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन अपने प्रतिद्वंदियों को चुनौती देते हुए वॉट्सऐप लास्ट सीन और ऑनलाइन फीचर की तरह ही कॉल रिकॉर्डिंग को ऑन या ऑफ करने का विकल्प दे सकता है.