लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने डिसअपीयरिंग मैसेज के शॉर्टकट बटन (Disappearing Message Shortcut Button) की टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है. व्हाट्सऐप ने अपने कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए फीचर पेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कथित तौर पर व्हाट्सऐप एंड्रॉयड 2.22.24.9 अपडेट के लिए व्हाट्सऐप बीटा में अपने लेटेस्ट डिसअपीयरिंग मैसेज के सेक्शन को फिर से डिजाइन करने पर काम कर रहा था. नए और पुराने दोनों तरह के चैट को डिसअपीयरिंग थ्रेड के रूप में चिन्हित करने के लिए सुविधा आसान हो गई है. इसके अतिरिक्त डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए 2.22.25.10 अपडेट अधिक टेस्टर्स लिए उपलब्ध है. एक और बात बता दें कि व्हाट्सऐप अपने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर के लिए एक एडिशनल एंट्री पॉइंट लाॅन्च कर रहा है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर अपनी चैट्स कैसे करें रीस्टोर? जानें आसान तरीका

WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो कुछ टेस्टर्स ने अपने एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा के अपडेटेड वर्जन 2.22.25.11 वर्जन को डाउनलोड करने के बाद नई सुविधा को उपयोग में लिया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए शॉर्टकट फीचर को मैनेज स्टोरेज सेक्शन से एक्सेस किया जा सकता है और इसे स्पेस सेविंग टूल होने का दावा किया जा रहा है. बता दें कि इस नए सेक्शन को इस्तेमाल में लेकर आप नई और पुरानु दोनों तरह की चैट्स को डिसअपीयरिंग थ्रेड के तौर पर मार्क कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Smartphone से डिलीट हो गई सारी फोटोज और वीडियो? इन तरीकों से सब आ जाएगा वापस

रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है कि यूजर्स अप्रासांगिक मीडिया को ऑटोमैटिकली डिलीट करने के लिए टाइमर के साथ डिसअपीयरिंग मैसेज को सेट कर सकते हैं. व्हाट्सऐप यूजर्स इस फीचर को अपनी प्राइवेसी सैटिंग्स में या चैट जानकारी खोलकर कॉन्फ़िगर करने का विकल्प भी प्राप्त कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: WhatsApp जल्द लाएगा ये धाकड़ फीचर, पुराने मैसेज ढूंढना होगा चुटकियों का काम

दो डिवाइस में चला सकेंगे एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट

व्हाट्सऐप कथित तौर पर कुछ यूजर्स को एक से अधिक डिवाइसेज में अपना अकाउंट चलाने दे रहा है. बीजीआर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बीटा टेस्टर्स को अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को दूसरे डिवाइस यानी टैबलेट से लिंक करने की अनुमति दे रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप बीटा चैनल पर यूजर्स को अपने अकाउंट को व्हाट्सऐप के टैबलेट वर्जन से जोड़ने के लिए अलर्ट कर रहा है.