WhatsApp Credit Score: अगर आप लोन (Loan) लेने की तैयारी कर रहे हैं. तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है. अगर आप लोन लेने की क्राइट एरिया में रहते हैं तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है. लेकिन अगर आप क्राइट एरिया में सफल नहीं हुए तो आपके लिए लोन लेना मुश्किल होती है.इनमें से ही एक होता है सिविल स्कोर (CIBIL Score). लोन के लिए आपको सिबिल स्कोर वेरिफाई कराना होता है. इसे क्रेडिट स्कोर (Credit Score) भी कहते हैं. लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर का अच्छा होना बेहद जरूरी है. किसी भी बैंक (Bank) में जब आप लोन के लिए के आवेदन करते हैं तो बैंक या फाइनेंस संस्थान सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं. ऐसे में आपको अपना क्रेडिट स्कोर पता होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः EMI Calculator: आपका लोन फिर हो गया है महंगा, अप्लाई किया है तो फिर कर लें कैलकुलेशन

क्रेडिट या सिविल स्कोर पता करने के कई तरीके हैं. लेकिन आपको बता दें कि आप अपने क्रेडिट स्कोर को व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर भी चेक कर सकते हैं. व्हाट्सऐप पर क्रेडिट स्कोर फ्री में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Online Shopping करते समय बस ON कर लें ये सेटिंग, नहीं आएगा गलत प्रोडक्ट

देश का पहला क्रेडिट ब्यूरो

एक्सपीरियन इंडिया क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी एक्ट-2005 के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला क्रेडिट ब्यूरो है. वॉट्सएप से यह सुविधा सभी के लिए एक्सपीरियन इंडिया कंपनी ने शुरू की है. इससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. यह तरीका क्रेडिट स्कोर चेक करने का एक इंस्टेंट, सुरक्षित और बहुत सरल तरीका है. यही नहीं इस सुविधा से किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के बारे में पता किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब नेशनल बैंक का धमाकेदार सेविंग स्कीम, मिलेगा जबरदस्त Interest

WhatsApp पर क्रेडिट स्कोर चेक करने का तरीका

– सबसे पहले आप अपने फोन में एक्सपेरियन इंडिया का व्हाट्ऐप नंबर 9920035444 को सेव करें.

– इसके बाद आप इस नंबर पर चैट बॉक्स में जाकर टाइप करें ‘Hey’ और भेज दें

– इसके बाद आपको चैट बॉक्स में अपने कुछ डिटेल को भेजने होंगे, जिसमें नाम, ईमेल, और फोन नंबर जैसी जानकारियां होती है.

– अपने डिटेल भेजने के बाद ही आपको आपका सिबिल/क्रेडिट स्कोर दिख जाएगा.

– आप क्रेडिट रिपोर्ट की पासवर्ड के साथ एक सुरक्षित कॉपी के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं. जो आपको मेल पर भेजी जाएगी.