Smartphone Camera Tricks: स्मार्टफोन आज के समय में लोगों की जरूरत बन गया है. अगर आप DSLR नहीं खरीद सकते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन को ही डीएसएलआर बना सकते हैं. अगर आपको फोटोग्राफरी का शौक है तो अपने साधारण स्मार्टफोन को ही डीएसएलआर (Smartphone turn into DSLR) बना सकते हैं. इसका काफी आसान ट्रिक है जिसे आपको अपनाना होगा. अगर आप अपने फोन को डीएसएलआर बनाते हैं तो आप एक से बढ़कर एक फोटोज ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp जल्द लाएगा ये धाकड़ फीचर, पुराने मैसेज ढूंढना होगा चुटकियों का काम

Smartphone को बनाना है DSLR?

स्मार्टफोन से आज के समय में बहुत कुछ हो सकता है और अगर आप इससे फोटोग्राफरी करना भी चाहते हैं तो भी इससे आप अपने शौक को पूरा कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन को डीएसएलआर कैसे बनाते हैं?

यह भी पढ़ें: Smartphone से डिलीट हो गई सारी फोटोज और वीडियो? इन तरीकों से सब आ जाएगा वापस

1. हमेशा आपको एक फ्लैश रखना चाहिए जिससे शाम के समय में फोटो क्लिक करना आसान होगा.

2. फोटो क्लिक करने के लिए आप कैमरा लेंस अटैचमेंट का उपयोग कर सकते हैं. ये काफी किफायती हो सकता है जिसके साथ आप बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर अपनी चैट्स कैसे करें रीस्टोर? जानें आसान तरीका

3. स्मार्टफोन से फोटो क्लिक करते समय आपको हमेशा मौसम और लाइटिंग के हिसाब से कैमरे के मोड को चुनें. अगर आप नाइट मोड में फोटो क्लिक करते हैं तो नाइट मोड चुनकर आउटडोर में फोटो ले सकते हैं.

4. स्मार्टफोन से फोटो क्लिक करते टाइम आपको ट्राइपॉड का उपयोग करना चाहिए. अगर आप HDR Mode से फोटो लेते हैं तो हाथ स्टेबल रखने की भी जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp अब लाएगा गायब होने वाले मैसेज का शॉर्टकट बटन, इस तरह करेगा काम

5. फोटोग्राफी करते समय लाइटिंग का ख्याल रखना जरूरी होता है. लाइटिंग अगर सही रहती है तो आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती है. फोटो क्वालिटी इससे बेहतरीन होती है.