सोशल मीडिया के इस दौर में हमें अपनी प्राइवेसी यानी निजता का खास ध्यान रखना चाहिए. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में से एक Google सोशल मीडिया की दुनिया का स्तंभ है. हम में से ज्यादातर लोग Google के क्रोम ब्राउजर (Chrome Browser) का इस्तेमाल करते हैं. इससे जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : इस ट्रिक से WhatsApp में शेड्यूल करें मैसेज, जानिए आसान तरीका

क्या है मामला 

दरअसल, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) की ओर से Google क्रोम यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है. CERT-In का करना है कि Google क्रोम ब्राउजर यूजर की प्राइवेसी के लिहाज से खतरनाक है. सरकार द्वारा क्रोम ब्राउजर में कई तरह की संवेदनशीलता का पता लगाया गया है. सरकार के अनुसार क्रोम ब्राउजर में कई ऐसी खामियां है जिसके कारण इसको हैक करके यूजर्स की प्राइवेसी का हनन किया जा सकता है.

सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी 

इसके चलते सरकार द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके अनुसार Google क्रोम के यूजर्स को तुरंत अपना क्रोम ब्राउजर अपडेट कर लेना चाहिए. सरकार के अनुसार अगर हम अपना क्रोम ब्राउजर अपडेट नहीं करेंगे तो इससे हैकिंग का खतरा बढ़ जायेगा. वहीं सरकार के साथ Google की टीम ने भी यूजर्स को क्रोम ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी है. गूगल का कहना है कि क्रोम ब्राउजर के अपडेटेड वर्जन में 22 तरह के सिक्योरिटी अपडेट दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : Google के जरिए आप 74000 रुपए कर सकते है अपने नाम, जानिए कैसे पाएं ये सुनहरा मौका

ऐसे करें गूगल क्रोम को अपडेट

स्टेप 1- गूगल क्रोम को अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले क्रोम ब्राउजर खोलें. इसके बाद राइट साइड टॉप पर 3 डॉट् पर क्लिक करें.

स्टेप 2 – 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको Setting ऑप्शन दिखेगा. सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद about Chrome ऑप्शन पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें : आप भी कर रहें है इन Apps से चैटिंग तो खाली हो जाएंगे आपके अकाउंट

स्टेप 3 – इसके बाद About Chrome ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के साथ ही Google Chrome ब्राउजर अपडेट शुरू हो जाएगा

स्टेप 4 – अपडेट पूरी होने के बाद आपको क्रोम ब्राउजर को बंद करके दुबारा चालू करना पड़ेगा ताकि अपडेट को रिफ्रेश मिल सके.

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर अब नहीं होगा ये गंदा काम, आया तगड़ा प्राइवेसी फीचर