प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अगस्त को दुनिया के सबसे बड़े ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ के ग्रैंड फिनाले को संबोधित करेंगे, इस दौरान 10,000 से अधिक छात्र सरकारी विभागों और उद्योगों की 243 समस्याओं को हल करने के लिए कॉम्पिटिशन करेंगे. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इसकी घोषणा की.

मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक-तीन अगस्त तक निर्धारित हैकाथॉन के फिनाले की योजना को अंतिम रूप देने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित हैकाथॉन का चौथा संस्करण है.

1 अगस्त को शाम 7 बजे पीएम मोदी हैकाथॉन को करेंगे संबोधित

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक अगस्त को शाम सात बजे से दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले को संबोधित करेंगे. कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए फिनाले ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा जिसमें देश में सभी प्रतिभागियों को विशेष तौर पर निर्मित एक उन्नत प्लेटफार्म पर एकसाथ जोड़ा जाएगा.’’

10 हजार से अधिक छात्र करेंगे कॉम्पिटिशन

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल, हमारे पास 10,000 से अधिक छात्र होंगे जो केंद्र सरकार के 37 विभागों, 17 राज्य सरकारों और 20 उद्योगों के 243 समस्या बयानों को हल करने के लिए कॉम्पिटिशन करेंगे. प्रत्येक समस्या बयान के लिए एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि होगी, छात्र इनोवेशन विषय को छोड़कर जिसमें तीन विजेता होंगे, प्रथम, द्वितीय और तृतीय और पुरस्कार राशि क्रमशः एक लाख रुपये, 75,000 और 50,000 रुपये की होगी.’’

क्या है स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन?

‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ हमारे देश के सामने आने वाली चुनौतियों को हल करने के लिए नयी और डिजिटल टेक्नोलॉजी इनोवेशन की पहचान करने की एक पहल है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गाय है, जिसके तहत देश में इनोवेशन को बढ़ावा मिल सके और सरकारी विभागों के साथ-साथ उद्योग जगत की समस्याओं को हल करने की नई सोच और प्रतिभा सामने लायी जा सके.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 चौथा संस्करण है. इससे पहले 2017, 2018 और 2019 में भी ये आयोजित हो चुके हैं. इस साल ग्रैंड फिलाने का आयोजन 1 अगस्त से 3 अगस्त तक किया जाएगा.