आधार कार्ड आज सबसे अहम आईडी प्रुफ बन चुका है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाने वाला 12 अंकों की पहचान संख्या आधार कई कामों के लिए फायदेमंद है. आधार कार्ड बनवाने की कोई आयु सीमा भी तय नहीं की गई है. ऐसे में आप अपने बच्चों की भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं. इसे बनवाना आसान है.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card में नाम-पता से लेकर मोबाइल नंबर तक घर बैठे करें अपडेट, UIDAI ने फिर शुरू की ये सर्विस

बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड चाहिए होता है.

यह भी पढ़ेंः आपके आधार कार्ड का कहां हो रहा गलत इस्तेमाल, घर बैठें करें चेक

आधार बनवाने का आसान स्टेप्स

1. आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा.

2. UIDAI की वेबसाइट या आधार हेल्पलाइन नंबर 147 पर कॉल करके अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र की जानकारी ले. आप ऑनलाइन ही आधार सेवा केंद्र के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं.

3. आधार सेवा केंद्र पहुंचकर आधार इनरॉलमेंट फॉर्म भरें. इसमें माता-पिता में से किसी एक का आधार नंबर डालना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar और PAN लिंक नहीं किया तो अब लगेगा जुर्माना, नहीं बढ़ने वाली है आखिरी तारीख!

4. इसके साथ बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र भी जरूरी है.

5. इसके बाद बच्चों का फोटोग्राफ लिया जाता है और फिर आधार सेवा केंद्र पर मौजूद एक्जीक्यूटिव आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दे देगा. इस स्लिप में इनरॉलमेंट नंबर होता है.

यह भी पढ़ेंः 1 अप्रैल 2021 आने से पहले जानना जरूरी है ये नए नियम, पड़ने वाला है जेब पर असर

इस इनरॉलमेंट नंबर के जरिए अपने आधार का स्टेटस आप चेक कर सकते हैं. आधार कार्ड बनने के बाद आप UIDAI की वेबसाइट से उसकी कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं.

LPG सिलेंडर बुकिंग करने से पहले जान लें ये कैशबैक ऑफर, लगेंगे मात्र 119 रुपये

Home Loan लेने की सोच रहे हैं तो जान लें ये 5 बातें, आसानी से मिलेगा कर्ज