हम सभी ने कभी न कभी अपने स्मार्टफोन
में Truecaller ऐप का इस्तेमाल जरूर किया होगा. यह
ऐप आपको कॉलर की पहचान करने में मदद करता है. इससे आपको पता चल जाता है कि फोन
करने वाला कौन है. यह ऐप आपको स्पैम कॉल्स और अननोन कॉल्स की जानकारी देता है.

यह भी पढ़ें: Trai का ये फीचर कर देगा Truecaller की छुट्टी! कॉल आते ही दिख जाएगा Biodata

इससे आपको अननोन नंबरों से आने वाली
कॉल के साथ-साथ कॉल करने वाले का नाम पता चल जाता है. हालांकि इसके लिए आपको इस ऐप
पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
Truecaller पर स्पैम कॉल और कॉल करने वालों का एक बड़ा डेटा बेस मौजूद है. 

यह भी पढ़ें: Airtel पर भारी Jio का ये प्लान, आप भी जानें कौन सा प्लान आपके लिए है बेस्ट

यह डाटा बेस यूजर एक्सपीरियंस और
रिव्यू के आधार पर तैयार किया जाता है. Truecaller यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट से कॉन्टैक्ट डिटेल्स को क्लाउड सोर्स भी करता
है. कई लोग Truecaller से अपना नाम हटाना चाहते हैं,
ताकि कोई उनके नंबर को पहचान न सके.

Android यूजर्स को क्या
करना होगा?

सबसे पहले आपको Truecaller ऐप को ओपन करना है.

यदि आपने पहले से लॉग इन नहीं किया
है, तो आपको यहां लॉग इन करना होगा.

अब आपको हैमबर्गर आइकन पर जाना है.
यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन देखेगा, 
इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको
प्राइवेसी सेंटर के ऑप्शन में जाना है.

यहां आपको डीएक्टिवेट का ऑप्शन
मिलेगा. आपको इस पर क्लिक करना है.

क्लिक करने के साथ ही आपका नाम अब Truecaller
पर नहीं दिखेगा.

यह भी पढ़ें: सिम कार्ड के इस खतरनाक स्कैम से रहें बचकर, वरना हो जाएगा बैंक खाता खाली!

iPhone यूजर्स के लिए ये
है तरीका

यदि आप एक iPhone या iOS इस्तेमाल कर रहें
है , तो आपको किसी अन्य तरीके का उपयोग करने की
आवश्यकता होगी. इसके लिए आपको सबसे पहले Truecaller ऐप में जाना होगा. यहां अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें. अब सेटिंग्स>
प्राइवेसी सेंटर में जाएं. यहां आपको डीएक्टिवेट का
विकल्प मिलेगा. आपको उस पर टैप करना है.

यह भी पढ़ें: Spam Calls ने कर रखा है नाक में दम, इन तरीकों से मिलेगी परमानेंट छुट्टी

Unlist जरूर करें

हो सकता है इसके बाद भी आपका नाम truecaller
पर दिखाया दे. इसके लिए आपको अपना नंबर truecaller
की लिस्ट से हटाना होगा. इसके लिए आपको http://www.truecaller.com/unlisting/
पर जाना होगा. यहां आपको अपने देश कोड के साथ मोबाइल नंबर
डालना होगा और फिर अनलिस्ट पर क्लिक करना होगा. इस तरह आप अपना नंबर Truecaller से हटा सकते हैं.