ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) योजना केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई एक योजना है. श्रम सुविधा सरकार का एक वेब पोर्टल (Web portal) है जहां श्रम और श्रमिकों से सम्बन्धित सभी प्रकार के कार्यों को कर पाने की सुविधा प्रदान की गयी है. कोरोना काल के बाद से देश में अधिक संख्या में असंगठित क्षेत्र के लोग आर्थिक रूप से कमजोर हुए है. उनकी आर्थिक स्थिति में और ज्यादा गिरावट आई है. ऐसे में ये कामगार अधिक परेशानियों का सामना कर रहे है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार (Central Government) ने पिछले साल एक बेहद खास योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम ई-श्रम कार्ड योजना है. इस योजना के लिए देश में अब तक 24 करोड़ मजदूरों ने पंजीकरण कराया है.

यह भी पढ़ें:  आखिर Reliance Jio किस धमाकेदार तैयारी में जुटा है, जानें किसे होगा फायदा?

इन लोगों को मिली पहली किस्त

जिन लोगों ने ई-श्रम कार्ड बनवा रखे है. उन लोगों के अकाउंट में सरकार ने एक हजार रूपये की किस्त भेजी गई. लेकिन यहां ये जानना मत्वपूर्ण है कि जिन्होंने ई-श्रम कार्ड 31 दिसंबर 2021 से पहले बनवाया था. उन्ही लोगों को लाभ मिलता है. वहीं, सरकार कार्ड धारकों को इसकी दूसरी किस्त भी जारी कर सकती है.

पंजीकरण के लिए इन दस्तावेज की होगी जरुरत

मोबाइल नंबर

आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

बैंक अकाउंट का पासबुक

यह भी पढ़ें: Reliance Jio और VI को लगा बड़ा झटका, एयरटेल बच कर निकला

इन तरीकों से बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड

सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर लिए पंजीकरण करें.

इसके अलावा नजदीकी सीएससी, लोक सेवा केंद्र, या डाकघर में जाकर भी ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं.

इस तरह ई-श्रम कार्ड का पंजीकरण करें

आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करके कैप्चा कोड भरें

मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करें.

अब आप जरूरी जानकारी दर्ज करें और अपना एक फोटो भी अपलोड कर दें.

इसके बाद Registration को पूरा करें.

यह भी पढ़ें: रोज Google Chrome इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, फटाफट कर लें अपडेट वरना हो सकता है भारी नुकसान

ये लोग कर सकते है आवदेन

ई-श्रम कार्ड के आवेदन करने वाले की उम्र 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए. जो इनकम टैक्स न भरते हों, पीएफ जैसी सुविधाओं का लाभ लेते हों, असंगठित क्षेत्र के मजदूर हों. दैनिक वेतन भोगी, प्रवासी मजदूर, घरेलू कामकाज और रेहड़ी-पटरी वाले ही आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Post Office के बचत खातों में इतना रखना होता है मिनिमम बैलेंस, नहीं रखा तो देना पड़ेगा जुर्माना