भारतीय दूरसंचार नियामक (TRAI) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) को बड़ा झटका लगा है. वहीं, वोडाफोन-आइडिया (VI) को इससे भी बड़ा झटका लगा. लेकिन भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) इन सबों से बच के निकल गया और उसे फायदा भी हुआ है.

यह भी पढ़ेंः देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले के बारे में जान लीजिए, हैरान कर देने वाली बातें

दरअसल, ट्राई ने गुरुवार (17 फरवरी) को एक आंकड़ा जारी किया है. इसके मुताबिक, भारत के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में दिसंबर 2021 के दौरान मासिक आधार पर 1.28 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई है. यानी मोबाइल कंपनियों को ग्राहकों ने छोड़ दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को ग्राहकों की कमी का सामना करना पड़ा, जबकि भारती एयरटेल ग्राहकों को बढ़ाने में सफल रही.

यह भी पढ़ेंः PF New Rules: 1 अप्रैल से PF खातों पर भी लगेगा टैक्स, जानें आप पर क्या होगा इसका असर

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने लगभग 1.29 करोड़ वायरलेस ग्राहकों को खो दिया, और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 41.57 करोड़ रह गई.

वोडाफोन आइडिया (VI) ने दिसंबर 2021 में 16.14 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए और उसके पास 26.55 करोड़ ग्राहक बचे.

इसके विपरीत, एयरटेल (Airtel) के पास 4.75 लाख ग्राहक बढ़ गए, जिससे उसके वायरलेस उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 35.57 करोड़ हो गई.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Ilker Ayci? टाटा ने सौंपी एयर इंडिया की कमान

आपको बता दें, हाल में इन तीनों कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया है. हालांकि, सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपनी कीमतों में किसी तरह का इजाफा नहीं किया था. वहीं, हाल में ये भी खबर सामने आई है कि टेलीकॉम कंपनी फिर से कीमतों में इजाफा करने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Credit Card से करते हैं खरीदारी, तो इन 7 चीजों का पेमेंट्स आपको पड़ सकता है भारी