रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी है जिसका स्वामित्व मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के पास है. जियो देश में मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैण्ड सेवाएँ और डिजिटल सेवाएँ प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी है. इस कंपनी के भारत (India) में 17 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. रिलायंस जियो लॉन्चिंग के बाद बहुत ही कम समय में अब भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है.

आपको बता दें कि जियो इंटरनेट को लेकर एक और बड़ी तैयारी कर रहा है. रिलायंस जियो जल्द ही सेटेलाइट बेस्ड ब्रांडबैंड (Satellite based Internet) कनेक्शन देने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ग्राहकों को जल्द 100Gbps की स्पीड से वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी (ब्रॉडबैंड) ऑफर करने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि एक यूजर्स तक सेटेलाइट से इंटरनेट पहुंचाने में मल्टी ऑर्बिट स्पेस नेटवर्क का प्रयोग होगा.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान हुआ सस्ता, राजाना 2जीबी डेटा के साथ OTT सब्सक्रिप्शन

रिलायंस जियो ने सेटेलाइट से इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए SES के साथ पार्टनरशिप की है. जियो प्लेटफॉर्म्स और SES के पास संयुक्त उद्यम में क्रमशः 51 प्रतिशत और 49 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी होगी. इस नेटवर्क में जियोस्टेशनरी (जीईओ) और मीडियम अर्थ ऑर्बिट (एमईओ) सैटेलाइट्स का प्रयोग किया जाएगा. इस नेटवर्क के मल्टी-गीगाबिटलिंक की सहायता से देश समेत पड़ोसी देशों की इंडस्ट्री, मोबाइल और आम लोग भी कनेक्ट हो सकेंगे. जॉइंट वेंचर में प्रतिशत जियो की साझेदारी है और 49 प्रतिशत SES की हिस्सेदारी है.

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता डेटा प्लान, 15 रुपये से होता है शुरू

जियो कंपनी इस डील की सहायता से आने वालों कुछ वर्षों में 100 मिलयन अमेरिकी डॉलर्स के गेटवे और उपकरण खरीदेगा. इसके अलावा जॉइंट वेंचर में SES अपने मॉडर्न सैटेलाइट देगा.वहीं जियो, गेटवे इंफ्रास्ट्रक्चर का संचालन व प्रबंधन करेगा. यह देश में दूरस्थ स्थलों तक किफायती इंटरनेट पहुंचाने के काम आएगा. कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि कोरोनावायरस ने हमे न्यू डिजिटल अर्थव्यवस्था में पूरी हिस्सेदारी के लिए ब्रॉडबैंड तक पहुंच जरूरी है. यह भारत में दूर के इलाकों तक प्रभावी इंटरनेट पहुंचाने के काम आएगा.

ह भी पढ़ें:  काम होगा अब और आसान! पूरे 380 दिन मिलेगी 350Mbps स्पीड डेटा, जानिए प्लान के बारे में सबकुछ