Facebook New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक हमेशा से ही अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स को लाता रहा है. हाल ही में फेसबुक में एक नए फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है. इस नए फीचर में यूजर्स के ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी. इस नए फीचर का लाभ दुनिया भर के पब्लिक फिगर और क्रिएटर्स उठा पाएंगे. इस फीचर के तहत उनको एक लाइव ऑडियो रूम दिया जाएगा. सुनने में आ रहा है कि क्लब हाउस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक ने अपने इस नए फीचर को लाने की तैयारी की. इस नए फीचर की मदद से फेसबुक यूजर्स ऑडियो डिस्कशन सेशन को आसानी से होस्ट कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलेंगे नए अपडेट्स, हो रही मजेदार फीचर्स की तैयारी

फेसबुक ने बहुत पहले ही इस फीचर पर काम करना शुरू कर दिया था लेकिन वैश्विक तौर पर लॉन्च करने की घोषणा 11 अक्टूबर 2021 को की गई. फेसबुक ने अपने प्लेटफार्म पर हाल ही में पॉडकास्ट सुनने का विकल्प जोड़ा है लेकिन अभी यह सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध है. आपको बता दें कि इस वक्त कंपनी साउंड बाइट्स ऑडियो क्लिप ऑप्शन की भी टेस्टिंग कर रही है.

एंड्रॉयड और डेक्सटॉप के लिए किया जाएगा लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें फेसबुक के एक अधिकारी Alexandru Voica ने ट्विटर के माध्यम से लाइव ऑडियो रूम फीचर के लॉन्च के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फेसबुक क्रिएटर्स को कम्युनिटी के साथ जोड़ने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है. फिलहाल लाइव ऑडियो रूम फीचर की टेस्टिंग चल रही है. इस फीचर को एंड्रॉयड और डेक्सटॉप के लिए लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने आगे यह भी बताया कि फेसबुक एंड्राइड ऐप से लाइव ऑडियो रूम क्रिएट करने और डेक्सटॉप के जरिए इसे सुनने की सुविधा को लेकर टेस्टिंग चल रही है.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card के जरिए भी कर सकते हैं मनी ट्रांसफर, जाने क्या है तरीका

इसी साल जून में फेसबुक द्वारा इस फीचर की घोषणा की गई थी लेकिन उस समय लाइव ऑडियो रूम फीचर केवल IOS ऐप में उपलब्ध था. इस बार यह एंड्राइड ऐप पर भी उपलब्ध किया जाएगा. आपको बता दें कि फेसबुक रूम क्लब हाउस की ही तरह काम करता है जिसमें यूजर्स होस्ट के साथ कनेक्ट हो सकते हैं, उन्हें सुन सकते हैं और लाइव सेशन में शामिल हो सकते हैं. इसमें किसी भी सुनने वाले को स्पीकर बनने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है. फेसबुक रूम में स्पीकर की संख्या 50 से अधिक नहीं हो सकती लेकिन सुनने वालों की संख्या कितनी भी हो सकती है. इसकी अभी तक कोई सीमा तय नहीं की गई है.

यह भी पढ़ेंः SIM Card Rules : भारत सरकार ने बदले मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के नियम, जानें पूरा मामला