Google Maps Best Features in Hindi: आमतौर पर गूगल मैप्स (Google Maps) के जरिए लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए रूट देखते हैं. इसका इस्तेमाल ज्यादातर कैब ड्राइवर और बाइकर्स करते हैं, लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स भी हैं जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. इन फीचर्स की सहायता से आप अपने काम को बहुत आसान बना सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें बहुत सारी ऐसी भी सुविधाएं हैं जिसकी जरूरत हमें डेली लाइफ में पड़ती है. चलिए आपको इसके 5 मुख्य फीचर्स (Google Maps Best 5 Features) के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Smartphone Earning: अपने स्मार्टफोन से करें हर महीने मोटी कमाई, जानें कैसे

1. Measuring Distance

दो जगह की दूरी मापने के लिए आप गूगल मैप्स की सहायता ले सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको उस जगह पर टैप करना होगा जहां से आप दूरी नापना चाहते हैं. 1 पॉइंट लगाने के बाद नीचे की तरफ मेजर डिस्टेंस के ऊपर क्लिक करें. इसके बाद आप दूसरे पॉइंट को उस जगह पर लेकर जाएं जहां तक की दूरी आप नापना चाहते हैं. दोनों डिस्टेंस के बीच प्वाइंट लगाने के बाद नीचे की तरफ आप किलोमीटर में दूरी चेक कर सकते हैं.

2. Remember Parking Spot

कई बार ऐसा होता है कि भीड़ भाड़ वाली जगह पर गाड़ी पार्क करने के बाद लोग उसकी लोकेशन भूल जाते हैं. अगर आपके साथ भी ये समस्या होती है तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है. जहां भी आप अपनी गाड़ी पार्क करते हो उस जगह इसे पार्क करते समय गूगल मैप्स में ब्लू पॉइंट के ऊपर क्लिक करें. इसके बाद नीचे 4 विकल्प में से सेव पार्क के ऊपर क्लिक करें. वापस आते समय इस पर क्लिक कर आप गाड़ी के पास पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें: तुरंत करें ये काम नहीं तो निष्क्रिय हो जाएगा PAN Card, आयकर विभाग का आया ट्वीट

3. Check For Parking

कई बार ऐसा होता है कि लोग पार्किंग के लिए जगह है या नहीं, इसे जाने बगैर ही कहीं भी पहुंच जाते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें गाड़ी की सिक्योरिटी को लेकर चिंता सताती रहती है. बता दें कि आप कहीं पर जाए बिना ही घर बैठे पैकिंग स्पाॅट की जांच कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको लोकेशन सर्च करनी होगी. फिर इसके बाद नीचे की तरफ स्पेस फॉर पार्किंग के ऊपर क्लिक करें. अब आपके सामने पार्किंग स्पॉट उपलब्ध हो जाएगा.

4. Depart Time Feature

अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और टाइमिंग को लेकर समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप गूगल मैप्स की सहायता ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल मैप्स के ऊपर उस टर्मिनल को सर्च करना होगा जहां पर आपकी ट्रेन आने वाली हो. इसके बाद आप ट्रेन के ऊपर टैप कर नीचे की तरफ Set Departed and Arrival Time के ऊपर क्लिक कर दें. अब आप अपने हिसाब से ट्रेन की टाइमिंग और डेट सेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर बैठे कैसे करें Driving License के लिए अप्लाई? यहां जानें पूरा प्रोसेस

5. See What You Order

किसी भी रेस्टोरेंट से खाना मंगवाने से पहले वहां की मैन्यु और रेट लिस्ट देखने की सुविधा भी आप गूगल मैप्स से प्राप्त कर सकते हैं. इसे देखने के बाद आप अपने हिसाब से किसी भी समय ऑर्डर दे सकते हैं. इसके साथ ही डिलीवरी टाइम के बारे में भी इसमें जानकारी मिल जाती है.