कई देशों में कॉल (Call) रिकॉर्डिंग अवैध है. इसी को देखते हुए गूगल (Google) ने कुछ समय पहले कॉल रिकॉर्डिंग वाले थर्ड पार्टी ऐप्स को भी बंद कर दिया था. यानी कोई भी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर सकता है. इसके लिए यूजर को फोन के इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल करना होगा.

हालांकि इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को ऑन करने पर सामने वाले को इसका पता चल जाता है. लेकिन, कई बार हमे पता भी नहीं चलता है की सामने वाला हमारी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है.

इसके बारे में पता लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. नए फोन में कॉल रिकॉर्डिंग की अनाउंसमेंट सुनाई देती है. लेकिन, समस्या तब पैदा होती है, जब पुराने या फीचर फोन से कॉल रिकॉर्डिंग की जाती है. अनाउंसमेंट नहीं सुनने की स्थिति में आप दूसरे तरीके अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Spam Calls ने कर रखा है नाक में दम, इन तरीकों से मिलेगी परमानेंट छुट्टी

बीप साउंड पर ध्यान दें

आपको कॉल के दौरान बीप की आवाज पर ध्यान देना होगा. अगर कॉल के दौरान बीप-बीप की आवाज आती है तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है. अगर कॉल रिसीव करने के बाद काफी देर तक बीप की आवाज आती है तो यह भी इशारा करता है कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है.

यह भी पढ़ें: कहीं आपकी कॉल्स और मैसेज कोई और तो नहीं देख रहा, ऐसे पता लगाएं

कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल टैपिंग में है फर्क

कई बार लोग कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल टैपिंग को एक ही चीज समझ लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. कॉल टैपिंग में कोई तीसरा शख्स दो लोगों की बातचीत रिकॉर्ड कर रहा होता है. इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों का भी मदद लिया जाता है. जांच एजेंसियां कोर्ट की इजाजत के बाद कॉल टैपिंग कर सकती हैं. निजी सुरक्षा एजेंसियां भी अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर कॉल टैपिंग करती हैं.

यह भी पढ़ें: अपने मोबाइल से पता करें किसी की भी हाइट, जानें इस्तेमाल का आसान तरीका

आमतौर पर कॉल करने वालों को सीधे तौर पर कॉल टैपिंग की जानकारी नहीं होती है. लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें ध्यान देकर यह समझा जा सकता है कि कॉल टैप हो रही है या नहीं. उदाहरण के लिए अगर हर बार आप किसी को कॉल कर रहे हैं और बीच-बीच में सिग्नल के बाहर जाने की आवाज आ रही है, जैसे पुराने रेडियो में आती थी तो सतर्क हो जाएं. बार-बार कॉल ड्रॉप होना भी कई बार कॉल टैपिंग का संकेत होता है, लेकिन सिर्फ कॉल ड्रॉप होने से यह नहीं कहा जा सकता कि कॉल टैप हो रही हैं.