How to Online Driving License Apply: अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन ऑनलाइन (Online) तरीकों की मदद से आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: बिना Driving License के चला सकते हैं गाड़ियां, इस ट्रिक से नहीं कटेगा चालान

कैसे करें ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई?

आप दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए आपको अलग से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप 16-18 साल की उम्र तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत आप बिना गियर के गाड़ी चला सकते हैं. लेकिन गियर वाले वाहन को चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा.

यह भी पढ़ें: बाइक और कार चलाने वाले सावधान! सारे कागजात पूरे होने पर भी हो सकता है चालान

आपको बता दें, अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको आरटीओ के चक्कर लगाने होंगे और यहां जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. एमवी एक्ट के तहत आपको ड्राइविंग टेस्ट देना होता है. आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए तभी अप्लाई कर सकते हैं जब आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो. इसके बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद आरटीओ से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा. धारा 4 के तहत, भारत सरकार प्रत्येक भारतीय को लर्नर लाइसेंस रखने की अनुमति देती है.

यह भी पढ़ें: Car Insurance: जानें 5 जरूरी बातें, वरना रिजेक्ट हो सकता है आपका क्लेम

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस डाक से घर भेजा जाता है. वहीं कई शहरों में आप आरटीओ से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. बहुत जल्द स्मार्ट डीएल भी लॉन्च होने वाला है. पारंपरिक ड्राइविंग लाइसेंस का एडवांस वर्जन अब स्मार्ट डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) है, जो माइक्रोचिप से लैस है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से उस व्यक्ति से संबंधित सभी जानकारी होती है. यहां से आप ट्रेडिशनल ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्ट कार्ड में बदल सकते हैं.