आज
सड़क पर गाड़ी चलाने के कई नियम हैं. जिन्हें तोड़ना आपके लिए बहुत महंगा पड़ सकता
है. जैसे कि हेल्मेट न लगाना, गाड़ी के कागज न होना, आदि. तो ऐसे केस में अक्सर
आपका चालान काट दिया जाता है. लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आप
चौक जाएंगे कि ऐसा भी होता है क्या. जी हां, दरअसल अब अगर आपके पास सब कुछ मौजूद
है और पूरे नियम कानून को फॉलो करते हुए आप गाड़ी भी चलाते हैं, तब भी आपका चालान
काटा जा सकता है, अब आप सोच रहे होंगे कि वो क्यों ? तो चलिए आपकों बताते है कि ऐसा कैसे
हो सकता है.
यह भी पढ़ें:ट्रैफिक पुलिस दे रही वाहन का चालान माफ करने का मौका, जानें तरीका
ट्रैफिक
पुलिसकर्मी से बदसलूकी पड़ सकती है महंगी
दरअसल
जब हम हेल्मेट से लेकर कागजात तक अपडेट रहते हैं, तो हम पूरे उत्साह में रहते हैं
कि हमारा कोई क्या कर सकता है और इसी टशन के चलते हमें अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी
नॉर्मल चेकिंग के लिए भी रोक लेता है, तो हम उसे देख लेने से लेकर, वर्दी उतरवा देने
तक की धमकी दे डालते हैं. तो ऐसे लोगों को यह जानना जरुरी है कि नए नियम 179 MVA के अनुसार उसके पास यह अधिकार है कि आपके
द्वारा उससे दुर्व्यवहार करने के जुर्म में वह आपका 2000 का चालान काट सकता है.
इसलिए कभी भी ऐसी गलती न करें अगर आपको लगता है वह आपसे दुर्व्यवहार कर रहा है, तो
ऐसी स्थिति में बहस न करके कोर्ट का सहारा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:वाहन चालते समय इन छोटी बातों को नजरअंदाज करने से कट सकता है 12500 का चालान
हेल्मेट
को प्रॉपर तरीके से न पहनना
नए ट्रैफिक
नियमों के मुताबिक अगर आप ने हेल्मेट लगा रखा है. लेकिन आपने उसकी स्ट्रिप नही
लगाई है, तो ऐसे में नियम 194D MVA के अनुसार आपका 1000 हजार का चालान हो सकता है.
वहीं अगर आपका पहना हुआ हेल्मेट आईएसआई प्रमाणित नहीं है तो भी नए ट्रैफिक नियमों
में आपका चालान काटने का प्रावधान किया गया है. इसलिए हेल्मेट पहनने के साथ साथ
चालान से बचने के लिए स्ट्रिप का बंद होना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें:वाहन चलाते वक्त अगर की ये गलती तो कट सकता है 20 हजार का चालान
ऑनलाइन
चालान चेक व भुगतान करने की प्रक्रिया
अगर
आपको अपना चालान चेक करना है, तो आप इस https://echallan.parivahan.gov.in
वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके
लिए आपको चालान नंबर/ वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) की जरुरत पड़ेगी. जिसे सबमिट करके आप
चालान का स्टेटस जान सकते हैं. वहीं इसी साइट की सहायता से आप चालान का ऑनलाइन
भुगतान भी कर सकते हैं. इस साइट पर जाकर आपको अपनी डिटेल्स की सहायता से अपना चालान
सेलेक्ट करना होगा. वहीं पर आपको उसका भुगतान करने का भी विकल्प दिया जाएगा , उसमे
आवश्यक डिटेल्स को भरकर सबमिट करते ही कंफर्म करना होगा. ऐसा करते ही आपका चालान
भुगतान सफलतापूर्वक हो जाएगा.