व्हाट्सऐप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक बहुत ही बड़ी आबादी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली ऐप है. लोग इस ऐप के माध्यम से आपस में वॉइस कॉलिंग, चैटिंग और वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत करते हैं. व्हाट्सऐप हमेशा ही लोगों को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स को लाता रहा है. इस बार व्हाट्सऐप तीन नए फीचर्स लेकर आया है. जिनमें 2 फीचर्स व्हाट्सऐप ऐप के लिए है और एक फीचर व्हाट्सऐप वेब के लिए है. चलिए आपको बताते हैं कि व्हाट्सऐप दिवाली के त्योहार से पहले किन फीचर्स को लेकर आ रहा है और यह आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः WhatsApp ने किया कॉल फीचर में बदलाव, जानें डिटेल्स
1. डेस्कटॉप फोटो एडिटर (Desktop Photo Editor)
WhatsApp ने अपने इस नए फीचर के माध्यम से एक डेस्कटॉप फोटो एडिटर को पेश किया है. इस फीचर में यूजर डेस्कटॉप ऐप की सहायता से फोटो सेंड करने से पहले उसको एडिट कर सकेंगे. इससे पूर्व यह काम पेंट या अन्य एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से ही किया जाता था. व्हाट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अब स्टीकर्स को भी ऐड कर सकते हैं. अभी तक यह फीचर सिर्फ फोन पर ही मौजूद था.
यह भी पढ़ेंः क्या आप अपने पुराने एंड्रॉयड फोन बेच देते हैं? बेचने से पहले इन फायदों को जान लें
2. लिंक प्रीव्यूज (Link Previews)
व्हाट्सऐप ने अपने इस फीचर में बदलाव किया है. अब यूजर्स को लिंक प्रीव्यू का ऑप्शन पुराने जैसा नहीं दिखेगा. नए फीचर में यूजर्स अब पूरा लिंक प्रीव्यू देख सकेंगे. इसके अलावा जब कोई यूजर नए लिंक को प्राप्त करेगा या उसको भेजेगा तो पहले की तुलना में उसको ज्यादा कंटेंट देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः WhatsApp से भी बुक होगा Jio Phone Next, लॉन्च से पहले जान लें बुकिंग का तरीका
3. स्टिकर सजेशंस (Sticker Suggestions)
व्हाट्सऐप पर चैट करने के दौरान कई बार आप किसी स्टिकर को भेजना चाह रहे होते हैं लेकिन आपको वह नजर नहीं आता और ढूंढने में आपका काफी समय व्यर्थ हो जाता है. ऐसे में आपकी चैटिंग बाधित हो जाती है. व्हाट्सऐप ने इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए इस नए फीचर को उतारा है. इस फीचर के माध्यम से अब आपको स्टिकर का सजेशन मिलेगा. इसकी मदद से आपको जल्दी स्टिकर प्राप्त हो जाएगा और आपकी बातचीत भी बाधित नहीं होगी. कंपनी का दावा है कि उसने इस फीचर को प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बनाया है और व्हाट्सऐप यूजर्स की सर्च को कोई नहीं देख सकता है और उनके पर्सनल मैसेज एंड टू एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः फ्री में पाना चाहते हैं OTT सब्सक्रिप्शन? Netflix, Amazon, Hotstar का इन तरीकों से उठा सकोगे मजा