रिलायंस जियो के स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जियो और गूगल ने एक घोषणा करते हुए बताया की JioPhone Next स्मार्टफोन को दिवाली से स्टोर्स पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा. कंपनी के अनुसार जियोफोन नेक्स्ट दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा. आपको जियो का नया स्मार्टफोन सिर्फ 1,999 रुपये की एंट्री प्राइस के साथ उपलब्ध हो जाएगा. बाकी का भुगतान आप 18/24 महीनों में आसान किस्तों पर कर सकेंगे. जो व्यक्ति स्मार्टफोन को फाइनेंस नहीं करवाना चाहते उनको बता दें कि आप सिर्फ 6,499 रुपये में जियोफोन नेक्स्ट को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अपने मोबाइल से थर्ड पार्टी ऐप को गूगल एक्सेस दिया है तो जल्दी करें बदलाव

कंपनी के मुताबिक इस कैटेगरी के किसी भी डिवाइस के लिए पहली बार इस तरह का यूनिक फाइनेंसिंग ऑप्शन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. इसका मेन मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इस फोन को खरीद पाए और इस्तेमाल में ले सकें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो फोन नेक्स्ट को देशभर में रिलायंस रिटेल के जियो मार्ट डिजिटल रिटेल स्थानों के व्यापक नेटवर्क पर उपलब्ध करवाया जाएगा. फोन को आप व्हाट्सऐप के माध्यम से भी बुक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: फ्री में पाना चाहते हैं OTT सब्सक्रिप्शन? Netflix, Amazon, Hotstar का इन तरीकों से उठा सकोगे मजा

कहां से और कैसे प्राप्त कर सकेंगे जियो फोन नेक्स्ट, यहां से जाने

1. स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आप नजदीकी जियो मार्ट डिजिटल रिटेलर पर जा सकते हैं या www.jio.com/next पर जाएं या इसके अलावा आप व्हाट्सऐप पर ‘Hi’ को 70182-70182 पर भेजें.

2. कंफर्मेशन प्राप्त होने के बाद आप अपने पास के जियोमार्ट रिटेलर पर जाकर अपने डिवाइस को कलेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Phonepe यूजर्स के लिए जरूरी खबर, आप भी करते हैं इस ऐप से रिचार्ज तो जान लें ये नियम

JioPhone Next की बेसिक स्पेसिफिकेशन:-

JioPhone Next मे 5.45 इंच का मल्टी टच HD+ (720×1440) पिक्सल रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले की खास बात यह है कि इसमें आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा. साथ ही इसमें एंटीफिंगरप्रिंट कोटिंग की सुविधा भी दी गई है जिसमें फोन पर उंगलियों के निशान नहीं आएंगे. यह फोन QM-215 Quad Core upto 1.3 GHz प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसे 2GB रैम और 32 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. आपको इसमें स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा भी दी गई है. इस फोन में फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोगों का भी ध्यान रखा गया है. इसमें आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि बैक पैनल पर आपको 13 मेगापिक्सल का सिंगल रीयर कैमरा मिलेगा. फोन में 35 एमएएच की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक प्राप्त होंगे. इसके अलावा फोन में आपको एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर की सुविधा भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर शाहरुख खान हुए वोकल के लिए लोकल, फैंस का मिल रहा खूब समर्थन