आज का दौर आधुनिक दौर के रूप में जाना जाता है. इस दौर ने लोगों के जीवन जीने का तरीका ही बदल कर रख दिया. पहले के समय में लोग कई-कई महीनों तक अपने रिश्तेदारों से बात नहीं कर पाते थे लेकिन आज मैसेज के द्वारा, वीडियो कॉल के द्वारा, ऑडियो कॉल के द्वारा बात कर सकते हैं. मोबाइल फोन के आने से इंसान की जिंदगी में बहुत बदलाव देखने को मिले. आज हम चुटकियों में दुनिया में क्या खबर चल रही है उसका पता लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अटल पेंशन योजना: सरकार देगी 5 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, जानें खाता खोलने का तरीका

सोशल मीडिया के माध्यम से किसी पर हो रहे अन्याय की आवाज उठा सकते हैं. मोबाइल फोन मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है. इसके बिना जीना असंभव सा लगता है. हर महीने कंपनी द्वारा नया मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया जाता है. लोग भी नए-नए फीचर्स को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और पुराने फोन को बेच देते हैं या घर पर रख देते हैं. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पुराने एंड्रॉयड फोन को अपने पर्सनल कामों में प्रयोग में ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः इस फेस्टिव सीजन में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए सुनहरा अवसर, मिलेंगे कई फायदे

कंप्यूटर रिमोट

आपकी जानकारी के लिए बता दें आप अपने पर्सनल कंप्यूटर को अपने मोबाइल फोन की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले एक कंप्यूटर रिमोट ऐप इंस्टॉल करनी होगी. उसके बाद अपने फोन से कंप्यूटर को एक्सेस कर सकेंगे.

यूनिवर्सल रिमोट

यदि आपके पुराने एंड्रॉयड फोन में इंफ्रारेड ब्लास्टर वाला फीचर मौजूद है तो आप उसकी सहायता से बहुत ही आसानी से घर के टीवी, एयर कंडीशनर, म्यूजिक सिस्टम आदि को कंट्रोल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कहीं भी कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं Aadhaar Card की ई-कॉपी

कार के डिशकैम के रूप में प्रयोग

यदि आपके पुराने एंड्राइड फोन का कैमरा अच्छा है तो आप उसको अपनी कार के डिशकैम के रूप में प्रयोग में ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन को कार में माउंट करना पड़ेगा.

किचन टेलीविजन के तौर पर इस्तेमाल

आप अपने पुराने एंड्रॉयड फोन को किचन में रख सकते हैं और एक टेलीविजन के रूप में उसको प्रयोग में ले सकते हैं. इससे आप बहुत सारी नई-नई विधि के बारे में भी सीख सकते हैं और टेलीविजन शोज़ को भी एंजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: LIC Jeevan Labh: सिर्फ 233 रुपये जमा कर बने लखपति, LIC की इस पॉलिसी के बारे में जाने सब कुछ