साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन लोग इसके शिकार बनते जा रहे हैं. आपकी एक गलती से स्कैमर्स आपका बैंक अकाउंट खाली करा सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे फ्रॉड से सावधान रहें. आजकल कई तरह के साइबर फ्रॉड किए जा रहे हैं. आज हम आपको स्कैमर्स द्वारा भेजे गए ऐसे ही फ्रॉड मेसेजेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कॉल आते ही होगी कॉलर की पहचान, Online Fraud रोकने के लिए आ रहा ये नया नियम!

नौकरी देने के नाम पर साइबर फ्रॉड

इसमें यूजर को ये कह के लुभाया जाता है कि उनका जॉब एप्लीकेशन अप्रूव हो गया है. इसके बाद यूजर को सैलरी के बारे में भी बताया जाता है. फिर लास्ट में एक लिंक दिया होता है और उस पर क्लिक करने को कहा जाता है. यह व्हाट्सएप चैट का लिंक होता है. इससे स्कैमर के पास आपकी व्हाट्सएप चैट खुल जाएगी. फिर आपसे आपकी निजी जानकारी हासिल कर फ्रॉड करते हैं.

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud Tips: डीमैट अकाउंट होल्डर्स न करें ये गलतियां, वरना होगा नुकसान

बैंक अकाउंट ब्लॉक के नाम पर फ्रॉड

एक अन्य प्रकार के स्कैम में, यूजर को बैंक खाता या कार्ड ब्लॉक करने के लिए कहा जाता है. ऐसे मैसेज में कभी एसबीआई योनो को बैन करने की बात कही जाती है तो कभी एचडीएफसी नेटबैंकिंग को ब्लॉक करने की. उस पर दिए गए फिशिंग लिंक पर भूल से भी क्लिक न करें.

यह भी पढ़ें: Spam Calls ने कर रखा है नाक में दम, इन तरीकों से मिलेगी परमानेंट छुट्टी

बिजली कटौती के नाम पर स्कैम

पावर कट का मैसेज भी एक बहुत ही आम स्कैम है. ऐसे में यूजर को कहा जाता है कि उसके घर की बिजली कटने वाली है. इससे बचने के लिए उन्हें एक नंबर पर कॉल करने को कहा जाता है. यह नंबर स्कैमर का होता है और स्कैमर आपसे सारी निजी जानकारी हासिल कर लेता है. इसका इस्तेमाल वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए किया जाता है.

यह भी पढ़ें: सिम कार्ड के इस खतरनाक स्कैम से रहें बचकर, वरना हो जाएगा बैंक खाता खाली!

लोन अप्रूव करने के नाम पर स्कैम

इसके अलावा यूजर से लोन देने के नाम पर भी ठगी की जाती है. सबसे पहले यूजर को मैसेज किया जाता है कि उसका लोन प्री-अप्रूव्ड हो गया है. इसके बाद आपको एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. इस पर भी आपसे निजी जानकारी हासिल कर ठगी को अंजाम दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: Android Mobile यूजर्स इन 17 ऐप्स को तुरंत फोन से हटाएं, बन सकता है मुसीबत

कस्टम विभाग के नाम पर भी लोगों को शिकार बनाया जाता है

एक नया स्कम इन दिनों बहुत तेजी से चल रहा है. इसमें यूजर को मैसेज भेजा जाता है कि उसका महंगा गिफ्ट कस्टम विभाग के पास जमा है. आपको इसे लेने के लिए कस्टम ड्यूटी देने के लिए कहा जाता है. पैसे लेने के बाद स्कैमर्स आपसे बात करना बंद कर देते हैं.