पर्थ स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 24वें मुकाबले में जिंबाब्वे (Zimbabwe) ने पाकिस्तान (Pakistan) को मात्र 1 रन से हराया. इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बना पाया और मुकाबला हार गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की ये लगातार दूसरी हार है. ऐसे में उनके लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल काम हो गया है.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022 में सबसे बड़ा उलटफेर, रोमांचक मुकाबले में जिंबाब्वे ने 1 रन से दी पाकिस्तान को मात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर 2022 को भारत के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया था. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. उस रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली ने लाजवाब पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने क्रिस गेल को पछाड़ा, अब T20 WC के सबसे बड़े RECORD से सिर्फ 28 रन दूर

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर 2022 को जिंबाब्वे के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जिंबाब्वे ने मात्र 1 रन से पाकिस्तान को हराया. पाकिस्तान ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान को अभी 3 और मुकाबले खेलने हैं जिनमें उसे दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स से भिड़ना है. ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की राह पाकिस्तान के लिए बहुत कठिन नजर आ रही है. आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान कैसे अपनी विरोधी टीमों का सामना करती है.