पर्थ स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 24वें मुकाबले में जिंबाब्वे (Zimbabwe) ने पाकिस्तान (Pakistan) को मात्र 1 रन से हराया. इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बना पाया और मुकाबला हार गया.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने क्रिस गेल को पछाड़ा, अब T20 WC के सबसे बड़े RECORD से सिर्फ 28 रन दूर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम की तरफ से वेस्ले मधेवेरे ने 13 बॉल पर 17 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके जड़े. कप्तान क्रेग एर्विन की बात करें तो उन्होंने 19 बॉल पर 19 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके जड़े. इनके अलावा सीन विलियम्स ने 28 बॉल पर 31 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके जड़े. वहीं, ब्रैड इवांस ने 15 बॉल पर 19 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक छक्का जड़ा. इस तरह जिंबाब्वे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: IND v NED: रोहित ने युवराज का और विराट ने गेल का RECORD तोड़ा, देखें मैच के 8 रोचक आंकड़े

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 16 बॉल पर 14 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का जड़ा. कप्तान बाबर आजम की बात करें तो वह सिर्फ 4 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका जड़ा. पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 38 बॉल पर 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके जड़े. मोहम्मद नवाज की बात करें तो उन्होंने 18 बॉल पर 22 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का जड़ा. इस तरह पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना पाया और 1 रन से मुकाबला हार गया.

यह भी पढ़ें: IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह

जिंबाब्वे की प्लेइंग-11

वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी