सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 23वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को 56 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 123 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई. इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तूफानी पारी खेली. इस मैच के दौरान 8 बड़े रिकॉर्ड भी बने. चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

1. कोहली-सूर्या टी20 इंटरनेशनल में 50+ पार्टनरशिप 

82 बॉल में 98* रन बनाम हाॅन्ग काॅन्ग, दुबई

62 बॉल में 104 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैदराबाद

42 बॉल में 102 रन बना दक्षिण अफ्रीका, गुवाहाटी

48 बॉल पर 95* बनाम नीदरलैंड्स, सिडनी

2. एक टी20 इंटरनेशनल में 2 मेडन ओवर (भारत)

हरभजन बनाम इंग्लैंड (कोलंबो) 2012

जसप्रीत बुमराह बनाम पाकिस्तान (मीरपुर) 2016

भुवनेश्वर बनाम यूएई (मीरपुर) 2016

भुवनेश्वर बनाम नीदरलैंड (सिडनी) 2022*

3. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार का आठवां मेडन ओवर

यह भी पढ़ें: विराट कोहली फिर T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, देखें टॉप-5 की लिस्ट

4. टी20 विश्व कप में एक पारी में 3 व्यक्तिगत 50+ स्कोर

भारत बनाम इंग्लैंड (डरबन) 2007

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंगलैंड (मुंबई) 2016

भारत बनाम नीदरलैंड्स (सिडनी) 2022

5. विराट कोहली (979* रन) क्रिस गेल (965 रन) को पीछे छोड़ते हुए टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

6. सूर्यकुमार यादव 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने मोहम्मद रिजवान (825 रन) को पीछे छोड़ दिया.

7. भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा- 34

युवराज सिंह- 33

विराट कोहली- 24

यह भी पढ़ें: सिडनी में विराट कोहली बन जाते हैं महाबली, 80 की औसत से बनाते हैं रन, देखें आंकड़े

8. नीदरलैंड्स के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

पाॅल वैन मीकेरेन- 59

पीटर सीलार- 58

एहसान मलिक- 44

मुदस्सर बुखारी- 43