टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर सिडनी में बल्लेबाजी के लिए उतरे और एक बार फिर उन्होंने जमकर रन बटोरे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में खेला गया. इस मैच में विराट कोहली ने 44 गेंद में 3 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए. सिर्फ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये विराट का सिडनी में चौथा अर्धशतक था.

यह भी पढ़ें: Rilee Rossouw के शतक और Anrich Nortje के 4 विकेट की बदौलत साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को रौंदा

विराट कोहली ने अब तक सिडनी में 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इन छह मैचों में विराट ने चार बार अर्धशतक जड़ा है, एक 22 रन और एक 40 रन की पारी खेली है. विराट ने 6 पारी में 320 रन बनाए हैं. इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत 80 का है.

यह भी पढ़ें: ICC T20I Rankings: पाक के खिलाफ तूफानी पारी के बाद टॉप-10 में Virat Kohli, देखें पूरी लिस्ट

सिडनी में विराट कोहली (T20I)

नाबाद 62 बनाम नीदरलैंड, 27 अक्टूबर 2022

85 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 दिसंबर 2020 

40 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 6 दिसंबर 2020 

नाबाद 61 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 25 नवंबर 2018 

50 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 31 जनवरी 2016 

22 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1 फरवरी 2012 

सिडनी में विराट कोहली एक टेस्ट शतक भी जड़ चुके हैं. विराट ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 147 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में 193 रन बनाए थे. हालांकि, विराट का ODI में इस मैदान पर उतना अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. ये किसी से छिपा नहीं है कि विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना पसंद है. 

यह भी पढ़ें: मार्कस स्टोइनिस ने छह छक्के जड़ बनाया बड़ा RECORD, युवराज की लिस्ट में हुए शामिल

विराट कोहली T20I स्टैट्स 

विराट कोहली अब तक भारत के लिए 111 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 52.82 की शानदार औसत और 138.46 की स्ट्राइक रेट से 3856 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में विराट के नाम 35 अर्धशतकीय पारियां और एक शतकीय पारी शामिल है. वह अब तक 340 चौके और 115 छक्के जड़ चुके हैं. नाबाद 122 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. साथ ही वह चार विकेट भी चटका चुके हैं.