टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब सिर्फ महेला जयवर्धने से पीछे हैं. विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में 27 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत उनके टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 989 रन हो गए हैं. इस पारी के दौरान उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. क्रिस गेल के टी20 वर्ल्ड कप में 965 रन हैं. 

यह भी पढ़ें: IND v NED: रोहित ने युवराज का और विराट ने गेल का RECORD तोड़ा, देखें मैच के 8 रोचक आंकड़े

विराट कोहली अगर जारी वर्ल्ड कप में 28 रन और बना लेते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबज हो जाएंगे. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 23 मैच में 89.90 की औसत और 132.04 की स्ट्राइक रेट से 989 रन बनाए हैं. जिसमें 12 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में महिला जयवर्धने के 31 मैच में 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन हैं. उन्होंने एक शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारी खेली है. क्रिस गेल ने 34.46 की औसत और 142.75 की स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक और 7 अर्धशतक हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

विराट ने तो क्रिस गेल को पछाड़ा ही. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा है. रोहित ने नीदरलैंड के खिलाफ 53 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत वह टी20 वर्ल्ड कप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 904 रन हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: सिडनी में विराट कोहली बन जाते हैं महाबली, 80 की औसत से बनाते हैं रन, देखें आंकड़े

T20 WORLD CUP में सर्वाधिक रन 

महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 1016 रन

विराट कोहली (इंडिया) 989 रन

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 965 रन

रोहित शर्मा (इंडिया) 904 रन

तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) 897 रन

यह भी पढ़ें: BCCI का ऐतिहासिक फैसला, पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर हुई महिला खिलाड़ियों की मैच फीस

विराट कोहली T20I स्टैट्स 

विराट कोहली अब तक भारत के लिए 111 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 52.82 की शानदार औसत और 138.46 की स्ट्राइक रेट से 3856 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में विराट के नाम 35 अर्धशतकीय पारियां और एक शतकीय पारी शामिल है. वह अब तक 340 चौके और 115 छक्के जड़ चुके हैं. नाबाद 122 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. साथ ही वह चार विकेट भी चटका चुके हैं.