ZIM vs IRE 3rd ODI Dream11 Prediction and Harare Sports Club Pitch Report in Hindi: जिम्बाब्वे और आयरलैंड (ZIM vs IRE 3rd ODI Dream11 Prediction in Hindi) के बीच चल रही 3 वनडे मुकाबलों (ZIM vs IRE 3rd ODI) की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 23 जनवरी 2023 को खेल जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से खेला जाएगा. बता दें कि इस मैच की मेजबानी हरारे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब करेगा. चलिए मुकाबला शुरू होने से पहले आपको बताते हैं हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club Pitch Report in Hindi) की पिच रिपोर्ट और ड्रीम11 टीम (ZIM vs IRE 3rd ODI Dream11 Team).

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: भारतीय हॉकी टीम का वर्ल्ड कप में सफर खत्म, शूटआउट में न्यूजीलैंड ने हराकर किया बाहर

जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड ड्रीम11 टीम (ZIM vs IRE 3rd ODI Dream11 Team)

विकेटकीपर: लॉर्कन टकर
बल्लेबाज: हैरी टेक्टर (कप्तान), कर्टिस कैम्फर, पॉल स्टर्लिंग, क्रेग एर्विन
ऑलराउंडर: रयान बर्ल, सिकंदर रजा (उपकप्तान), वेस्ले मधेवेरे
गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, रिचर्ड एनगरवा, मार्क अडायर

यह भी पढ़ें: Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट (Harare Sports Club Pitch Report in Hindi)

ये वनडे इंटरनेशनल मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. आपकी जानकारी लिए बता दें कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी फायदेमंद रहती है. यहां गेंदबाजों को शुरुआती कुछ ओवरों में सहायता मिल सकती है. बता दें कि 270 के पार स्कोर के साथ पीछा करने के लिए ये एक शानदार क्रिकेट स्टेडियम है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक 170 ODI मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से 80 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 87 दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन है. दूसरी पारी का औसत स्कोर 196 रन रहा है.

यह भी पढ़ें: Perth Stadium pitch report in Hindi: पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (ZIM vs IRE 3rd ODI Probable Playing XI)

जिम्बाब्वे: तदिवानाशे मारुमनी, क्रेग एर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, तेंदाई चतारा

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), रॉस अडायर, स्टीफन डोहेनी (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, टाइरोन केन, गैरेथ डेलनी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami Net Worth: शमी हैं करोड़ों के मालिक, लाइफस्टाइल देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी!